उत्तराखंडतेज खबरें

संत निरंकारी मिशन मसूरी जॉन 55 की ब्रांच विकासनगर में आयोजित विशाल शिविर में 175 यूनिट रक्तदान 

सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से संत निरंकारी मिशन की मसूरी जॉन ५५ की ब्रांच

PKD NEWS CHANNEL:- इलम सिंह चौहान

सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से संत निरंकारी मिशन की मसूरी जॉन ५५ की ब्रांच विकासनगर पर रविवार ५ फरवरी 2023 को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें निरंकारी मिशन श्रद्धालु भक्तों व समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा द्वारा रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। उनके साथ पूर्व मंत्री नवप्रभात, कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय किशोर आदि ने पहुंचकर रक्तदान करने वालों की हौसला अफजाई की। वही विकास नगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान काफी व्यस्तता के बावजूद भी कार्यक्रम में पहुंचे। विधायक विकास नगर एवं नगर पालिका अध्यक्ष शांति जुवांठा, का निरंकारी मिशन की ओर से बुके देकर एवं ब्रांच के मुखी नरेंद्र कुमार राठौर द्वारा शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। विधायक विकासनगर ने रक्तदान कर रहे लोगों का उत्साह बढ़ाते हुए समाज के सभी लोगों को प्रेरणा लेने की सीख दी। मिशन के अनुयायियों को संबोधित करते हुए उन्होंने निरंकारी मिशन द्वारा मानवता हित किए जा रहे कार्यों की सराहना की और निरंकारी मिशन की सद्गुरु माता सुदीक्षा जी का आभार प्रकट किया। मसूरी जोन के जोनल इंचार्ज महात्मा हरभजन सिंह जी द्वारा सभी अतिथियों का मिशन की ओर से स्वागत एवं आभार प्रकट किया। बताते चलें कि संत निरंकारी मिशन अध्यात्म के साथ-साथ समाज में मानवता हित के कार्य करता आ रहा है जिसमें रक्तदान का यह सिलसिला नवंबर 19८६ में दिल्ली से शुरू हुआ जिसको बाबा हरदेव सिंह महाराज द्वारा शुरू किया गया और तब से लगातार जारी है और मानवता के कल्याण हेतु रक्तदान करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज हुआ आज के इस रक्तदान शिविर में 175 यूनिट यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस शिविर में रिटायर्ड कर्नल मेजर कादिर हुसैन, मुकेश शर्मा, प्रदीप खुराना ऑप्टिकल, योग गुरु शाहनवाज खान, समाजसेवी प्रवीण शर्मा (पिन्नी)’ उत्तराखंड बोल रहा है समाचार पत्र के संपादक आकाश नेगी आदि सम्मिलित हुए

Related Articles

error: Content is protected !!
Close