तेज खबरेंमध्यप्रदेश

आज आवारा बनी कभी घर की शोभा बढाने वाली गौ माता

आवारा मवेशियो के ठहरने के लिए बन चुकी है ने० हा० 39 की सड़क आखिर कब हटेगा सडक से ए गौशाला

PKD NEWS CHANNEL:- प्रमोद कुमार जायसवाल- मध्य प्रदेश/ रीवा /गुढ़ /

सड़क के बीचो बीच बैठे मवशी दे रहे सड़क हादसे को निमंत्रण सडक हादसे मे प्रतिदिन मर रहे एक दर्जन से अधिक पालतू जानवर

इस समय बरसात का मौसम चल रहा है वही किसान अब धान का रोपा लगाने मे लगा हुआ है और जो पालतू जानवर बनो मे विचरण करने के लिए निकल गए थे वे अब धीरे धीरे अपने घर की ओर लौटने लगे है लेकिन इन बेजुवान जानवरो को क्या पता कि जो उनके पालक थे वे सिर्फ दूध प्राप्त करने तक बने थे और अब आवारा मरने के लिए छोड चुके है वही वन जंगल से अपने घर को लौटे वासियो के ठहरने कही इंतजाम न होने पर आवारा मवेसियो ने सरकार की सड़को को ही अपना निवास बना लिए और आम लोगो व वाहन वालो को मौत के मुंह मे लाकर खडा कर दिए आपको बता दे जो तस्वीर आप देख रहे है वह गुढ़ रीवा सीधी मार्ग गुढ़ तहसील के पास बिछिया नदी पुल की है जहाँ बीचों बीच ये बेजुवान मवेशी आराम फरमा रहे हैं और पुल से हजारो छोटे बडे वाहनो का प्रति दिन आना जाना होता है अब आप ही सोचे ऐसे में हदशा नही होगा तो क्या होगा इसके बाद भी सरकार इन बेजुवान जानवरो के बारे में ध्यान नही दे रही है अभी पुलिस, गौ सेवक, गौ पालक, गौ रक्षक, आदि नदारत है और हादशा हो जाता है तब पता नही कहा से टूट पड़ते है कि यह 1 मवेशी हमारा हैं 50 हजार निकालो नही तो पुलिस बुलाता हूं ये तो हाल है मवेशी पालको का और ये भी नही कि ये मवेशी कही भारत के कोने या चीन से4 आए है ये सभी मवेशी गांव के ही है अभी ये सभी मवेशी सडक पर है और देर शाम के बाद किसानो की किस्मत पर पानी फेरने पहुंच जाते है इन आवारा मवेशियो से जितना परेशान किसान है उनसे कही अधिक वाहन चालक है एक ओर सरकार गौ शाला बनवा कर आवारा मवेशियो को पनाह देने का ढ़िढोरा पीटती है पर उसे यह नही पता कि गौ शाला के रखवाले से लेकर बनवाने वाले व ले आऊट करने वाले इन पशुओ से ज्यादा आवारा और भूखे है गौ शाला के नाम पर गौ शाला ही हजम कर गए अब आवारा मवेशी इनके पेट के अन्दर बाधे जायेगे यह एक आप सभी के लिए सोचनीय बात है कि धीरे धीरे गिद्ध की तरह गौ वंश का भी अंत हो रहा है और एक दिन ऐसा होगा कि जब इन्सान के क्रिया कर्म के लिए गौ का गोवर व गौ मूत्र और मरने के दौरान पकडने के लिए पूछ तक नशीब नही होगी हलाकि अभी गौ वंश होते हुए भी 90 प्रतिशत लोगो को गौ की पूछ पकडने हेतु नशीब नही हो पा रही है गौ पालको अभी समय है गौ की रक्षा करलो क्योकि कलयुग के काल से हम सब की रक्षा करने वाली जीवन दायनी दूध पिलाकर बडा करने वाली और भोजन देने वाली दही मक्खन घी देने वाली यही गौ माता है इसे आवारा व बंजर कह कर मत फेको अभी भी समय है धरती माता का स्वरूप गौ माता है। जिसे आप पालकर दू दूध दही मक्खन घी निचोड कर आज सड़को मे पहुंचा कर आवारा बना दिये हो हे पालको जरा सोचो दया करो इन्हें भोजन और रहने के अलावा कुछ नही चाहिए सिर्फ इनको अपना पालक चाहिए।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close