उत्तरप्रदेशतेज खबरें

गुढ़ पुलिस का दूसरे दिन भी जारी रहा चेकिंग अभियान 10 वाहनों पर की गई चालानी कार्रवाई

संवाददाता प्रमोद कुमार जायसवाल

मध्य प्रदेश/रीवा/गुढ़:- थाना पुलिस ने सोलर पावर प्लांट बदवार नेशनल हाईवे 39 पर वाहन और चालकों के दस्तावेजों की जांच से हड़कंप मच गया।कार्रवाई से बचने के लिए कुछ वाहन चालक वापस लौटते नजर आए।पुलिस ने इस दौरान नियमों के खिलाफ वाहन चलाने वालों पर चालानी कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल किया।पुलिस ने बताया कि वाहनों के दस्तावेजों और चालक के ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की जा रही है।साथ ही दो पहिया वाहन में तीन सवारी बैठाने एवं हेलमेट न पहनने पर भी कार्रवाई की गई।पुलिस ने बताया कि बगैर लाइसेंस, बगैर रजिस्ट्रेशन, दो पहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाने पर कार्रवाई की जा रही है। वाहनों की जांच के दौरान दस्तावेजों की जांच की गई। जिनके पास वाहन ड्राइविंग लाइसेंस या फिर वाहन का रजिस्ट्रेशन या फिर अन्य जरूरी दस्तावेज नहीं थे,उसके खिलाफ चालान काटकर जुर्माना वसूल किया गया है।पुलिस ने करीब 100 वाहन चेक किये जिसमे 10 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए लगभग 4000 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है।पुलिस ने वाहन चालकों को नियम के अनुसार वाहन चलाने, सभी आवश्यक दस्तावेज एवं हेलमेट लगाने की हिदायत भी दी है। पुलिस का कहना है कि वाहनों की जांच कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, जिससे लोग यातायात नियमों के तहत वाहन चलाएं इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक यू बी सिंह, एएसआई तीरथ सिंह, एएसआई पारसमणि बंसल, आरक्षक अतुल पांडे, सैनिक ठाकुर दीन पटेल मौजूद रहे।

Tags

Related Articles

error: Content is protected !!
Close