उत्तरप्रदेशतेज खबरें

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी सोने का चैन पैंतीस अदद बरामद

आज सिद्धार्थनगर जिले में मोहाना पुलिस को सूचना मिली कि सोना का तस्करी करने वाले हैं तभी चेकिंग अभियान चलाया गया

Pkd New channel :- धीरेन्द्र नाथ शुक्ला जिला चीफ ब्यूरो सिद्धार्थनगर

आज सिद्धार्थनगर जिले में मोहाना
पुलिस को सूचना मिली कि सोना का तस्करी करने वाले हैं तभी चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें चेकिंग कराई जा रही थी तभी एक व्यक्ति को रोकने पर पहुंचे ककरहवा पुलिस को सूचना मिली थी इन्होंने अपने फ़ोर्स को लेकर पहुंचे थे तभी अचानक से चेकिंग किया गया तो उन्हें कुछ जेवरात सहित रोका कागजात नहीं मिली तो उन्होंने कहा कि यह तस्करी करने वाले हैं थानाध्यक्ष जीवन तिवारी ने बताया कि कस्टम विभाग को सौंपा जाएगा पुलिस के साथ अग्रिम कार्रवाई करते हुए
ककरहवा 01 व्यक्ति सुग्रीव वर्मा पुत्र राम बिलास
वर्मा साकिन चम्पानगर थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर को 35 अदद ( कुल वजन 36.690 ग्राम) सोने की चैन के साथ गिरफ्तार किया तथा बरामद सोने की चैन के सम्बन्ध में पूछने पर कोई जानकारी, कागजात नही दिखा सका जिससे धारा 11 कस्टम अधिनियम के अन्तर्गत बरामद माल को कस्टम कार्यालय ककरहवा सुपुर्द किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
01. सुग्रीव वर्मा पुत्र रामबिलास वर्मा साकिन चम्पानगर थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर ।
*बरामदगी का विवरण-*
01. 35 अदद सोने की चैन ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
01. जीवन त्रिपाठी थानाध्यक्ष मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
02.उ0नि0 बृजेश सिंह प्रभारी चौकी ककरहवा थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
03.आरक्षी अनिल कुमार यादव, संजय यादव व सिद्धार्थ सिंह थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close