उत्तरप्रदेशतेज खबरें

सभी थानाध्यक्षों के साथ पुलिस अधीक्षक ने किया अपराध नियंत्रण बैठक

महोदय द्वारा अपराध गोष्ठी में निम्न बिन्दुओं पर विशेष ध्यान देते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया

PKD NEWS CHANNEL:- धीरेन्द्र नाथ शुक्ला जिला चीफ ब्यूरो सिद्धार्थनगर

अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा आज दिनांक 07-07-2023 को पुलिस लाइन स्थित सभागार में अपराध गोष्ठी किया गया ।

*01*-अभियोजन समीक्षा जिसके तहत टॉप10 अपराधियों, ऑपरेशन कनविक्शन, ऑपरेशन शिंकजा, बलात्कार, पॉक्सो एक्ट के तहत चिन्हित अभियोगों मे सजा दिलाये जाने हेतु प्रभावी पैरवी हेतु निर्देशित किया गया।

*02-* आपरेशन प्रहार के तहत की गयी कार्यवाही की समीक्षा ।

*03*- आपरेशन “त्रिनेत्र” के अन्तर्गत लगवाये गये सीसीटीवी कैमरों की समीक्षा ।

*04-* आगामी त्यौहार श्रावण मास / कावड़ यात्रा / मोहर्रम की तैयारियों की समीक्षा ।

*05*- बाढ़ से निपटने हेतु की गयी तैयारी की समीक्षा ।

06-* NDPS एक्ट के मामलो के निस्तारण हेतु बनाई गई SOP के सम्बन्ध मे सभी थाना प्रभारीगण को बुकलेट प्रदान कर विस्तार से चर्चा कर SOP के अनुसार कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

तत्पश्चात महोदय द्वारा साइबर अपराध के रोकथाम सम्बन्धी प्रचार-प्रसार, लम्बित मुकदमों में एकत्रित साक्ष्य एवं गुण-दोष के आधार पर विवेचनाओं का निस्तारण एवं अभियुक्तों के प्रति वैधानिक कार्यवाही गुण्डा अधिनियम, गैंगेस्टर अधिनियम के अन्तर्गत अभियान चलाकर निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में महोदय द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।

उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी बांसी, सदर, शोहरतगढ़, डुमरियागंज, मुख्य अग्नि शमन अधिकारी, संयुक्त निदेशक अभियोजन, निरीक्षक प्रज्ञान शाखा, निरीक्षक रेडियो शाखा, समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष, आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक, वाचक पुलिस अधीक्षक, प्रभारी यू0पी0-112, समस्त शाखा प्रभारी व अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहें ।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close