उत्तरप्रदेशतेज खबरें

भारत नेपाल सीमा पर तैनात एस एस बी जवानों के नाम पर हो रहा साईबर ठगी प्रशासन को चेतने की जरूरत

आज सिद्धार्थनगर जिले में लोटन कोतवाली क्षेत्र से हरिबंशपुर बी ओ पी के जवान बताया और कहा जांच करवाना है

PKD NEWS CHANNEL:- धीरेन्द्र नाथ शुक्ला जिला चीफ ब्यूरो सिद्धार्थनगर

आज सिद्धार्थनगर जिले में लोटन कोतवाली क्षेत्र से हरिबंशपुर बी ओ पी के जवान बताया और कहा जांच करवाना है आप अपने यहां कोई जांच करने को तैयार हैं और मैं पैसे भेजें इस बात को लेकर काफी मात्रा में जवानों की लिस्ट जारी कर दिया कहा कि हमें तुरंत भेजना है एडवांस बुकिंग करा दें कुल एडवांस भेजें यह बात। सुनकर दुकानदार खुब प्रभावित हो गया मैंने अच्छी कमाई करने वाले हैं तभी सारा पैसे का खेल शुरू हुआ आपके पास दो मोबाइल फोन पर बात करते हुए हमारे पास बात करके अपने जाल में फंसाकर पैंतरा बदल दिया जो जो कहते गया मैंने उसे करते हुए कहा ठीक है लेकिन तभी मेरे मोबाइल पर मैसेज आया कि पूरे पैसे गायब हो गया दिन शनिवार था मैंने तुरन्त अपने यहां तमाम लोग से कहा तब मैंने 1930पर सिकायत दर्ज कराई है पुलिस विभाग को भी बताया गया है इस प्रकार ठगी करने वाले एस एस बी कैंप तक कोई भी व्यक्ति अपनी बात को लेकर ठोस सबूत नहीं दे पा रहा है जल्दी ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में आएगा कहीं ना कहीं अपराधी बार्डर से संबंधित हैं क्योंकि उनके पास सारे जानकारी मिलती है जो पकड़ से दूर है

Related Articles

error: Content is protected !!
Close