उत्तरप्रदेशतेज खबरें

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा थाना सिद्धार्थनगर पर सदर सर्किल के थानेकाअपराध समीक्षा किया

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा आज दिनांक 12-12-2022 को थाना सिद्धार्थनगर पर सदर सर्किल के थाना सिद्धार्थनगर,

PKD NEWS CHANNEL:- धीरेन्द्र नाथ शुक्ल जिला चीफ ब्यूरो सिद्धार्थनगर

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा आज दिनांक 12-12-2022 को थाना सिद्धार्थनगर पर सदर सर्किल के थाना सिद्धार्थनगर, उसका बाजार, मोहाना, कपिलवस्तु, लोटन का अर्दली रुम/अपराध समीक्षा गोष्ठी कर सदर सर्किल की कानून-व्यवस्था की समीक्षा की गयी तथा क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, विवेचकगण को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये ।

महोदय द्वारा अपराध गोष्ठी में निम्न बिन्दुओं पर विशेष ध्यान देते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।

01- आपरेशन प्रहार के तहत की गयी कार्यवाही की समीक्षा ।

02- निरोधात्मक कार्यवाहियों का तीन वर्षीय तुलनात्मक समीक्षा की गयी ।

03- महिला अपराध से सम्बन्धित समस्त अभियोगों के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया ।

04- महत्वपूर्ण अपराधों, महिला उत्पीड़न, अनुसूचित जाति/जनजाति सम्बन्धित अपराधों का तीन वर्षीय तुलनात्मक विवरण ।

05- 06 माह से अधिक अवधि से लम्बित अभियोगों की समीक्षा ।

06- ITSSO पोर्टल पर लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा ।

07- वांछित अपराधियों की के विरुद्ध की गयी कार्यवाहियों की समीक्षा ।

08- गिरफ्तारी हेतु शेष पुरस्कार घोषित अपराधियों की समीक्षा ।

09- गैंगस्टर एक्ट के अतिरिक्त अन्य लम्बित एस0आर0 केसेज की समीक्षा ।

10- आपरेशन क्लीन के तहत माल मुकदमाती एवं लावारिस वाहनों के निस्तारण की समीक्षा ।

11- आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगवाये गये सीसीटीवी कैमरों की समीक्षा ।

12- आपरेशन शिंकजा के अन्तर्गत चिन्हित मामलों में अपराधियों को सजा दिलाये जाने हेतु कृत कार्यवाहियों की समीक्षा की गयी ।

13- आगामी नगर पालिका/नगर निकाय निर्वाचन के दृष्टिगत की गयी कार्यवाहियों /तैयारियों की समीक्षा ।

तत्पश्चात महोदय द्वारा शहर व ग्रामीण इलाकों में पैदल गश्त, साइबर अपराध के रोकथाम सम्बन्धी प्रचार-प्रसार, लम्बित मुकदमों में एकत्रित साक्ष्य एवं गुण-दोष के आधार पर विवेचनाओं का निस्तारण एवं अभियुक्तों के प्रति वैधानिक कार्यवाही गुण्डा अधिनियम, गैंगेस्टर अधिनियम के अन्तर्गत अभियान चलाकर निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में महोदय द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close