उत्तरप्रदेशतेज खबरें

सामाजिक चेतना अभियान कार्यक्रम के समापन समारोह 

सशस्त्र सीमा बल, कैम्पियरगंज के कार्यवाहक कमांडेंट श्री अभिनव कुमार सिंह, की अगवाई में "एफ" समवाय के हरबंशपुर कार्यक्षेत्र में टॉपर एकेडमी एवम पूर्व प्राथमिक विद्यालय, झिंगटी में 02 दिवसीय सामाजिक चेतना अभियान कार्यक्रम का समापन समारोह का आयोजन किया गया ।

PKD NEWS CHANNEL:- धीरेन्द्र नाथ शुक्ल जिला चीफ ब्यूरो सिद्धार्थनगर

सशस्त्र सीमा बल, कैम्पियरगंज के कार्यवाहक कमांडेंट श्री अभिनव कुमार सिंह, की अगवाई में “एफ” समवाय के हरबंशपुर कार्यक्षेत्र में टॉपर एकेडमी एवम पूर्व प्राथमिक विद्यालय, झिंगटी में 02 दिवसीय सामाजिक चेतना अभियान कार्यक्रम का समापन समारोह का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का शुभारंभ श्री प्रवीन कुमार त्रिपाठी, प्रधानाचार्य टॉपर एकेडमी, झिंगटी एवम श्री महामुत्यूंज पाठक, सहायक कमांडेंट के द्वारा दिया प्रज्जवलित कर किया गया । शुभारंभ के उपरांत विद्यालय के बच्चों के द्वारा स्वागत गीत, मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रस्तुत किया गया।

मुख्य अतिथि एवम श्री महामुत्यूंज पाठक, सहायक कमांडेंट द्वारा 02 दिवसीय सामाजिक चेतना अभियान कार्यक्रम के दौरान चिंत्रांकन प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वादविवाद प्रतियोगिता एवम निबंध प्रतियोगिता, जैसे विभिन्न कार्यक्रम के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवम प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया ।

कार्यक्रम के अंत में श्री महामुत्यूंज पाठक, सहायक कमांडेंट 66वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल द्वारा अपने बहुमूल्य समय में से कुछ समय निकाल कर कार्यक्रम में पधारे हुए मुख्य अतिथि श्री प्रवीन कुमार त्रिपाठी, को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया ।

कार्यक्रम के दौरान, निरीक्षक (सामान्य) गुलाब भा जाड़ेजा प्रभारी “एफ” समवाय, श्री उपेन्द्र मणि तिवारी, तथा समापन समारोह में क्षेत्र के कई गणमान्य , ग्राम प्रधानों, विद्यालयों के अध्यापक, छात्र व छात्राये एवम भारी मात्रा में ग्रामीण जनता उपस्थित रही।

Tags

Related Articles

error: Content is protected !!
Close