उत्तरप्रदेशतेज खबरें

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर तथा मा0 सासंद डुमरियागंज द्वारा बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया  

ढ़ेबरुआ क्षेत्रान्तर्गत बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में जनसम्पर्क कर खाद्य सामग्री का वितरण किया गया, पुलिस, पीएसी व एसडीआरएफ टीम द्वारा बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों में रेस्क्यू किया जा रहा है* ।

PKD NEWS CHANNEL:- धीरेन्द्र नाथ शुक्ल जिला चीफ ब्यूरो सिद्धार्थनगर

आज दिनांक 14.10.2022 को संजीव रंजन जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर व अमित कुमार आनंद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व मा0 सासंद डुमरियागंज द्वारा संयुक्त रुप से जनपद में लगातार हो रही बारिश के दृष्टिगत नदियों में पानी बढ़ने से बाढ़ की स्थिती से निपटने के लिए जनपद के थाना ढ़ेबरुआ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चीरगना, खैरी, नकोलडीह, मौर्यडीह आदि गांवों का भ्रमण/निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान बाढ़ से बचाव की तैयारियों का जायजा लिया गया, तथा जनसम्पर्क कर खाद्य सामग्री का वितरण किया गया अतिसंवेदनशील तथा संवेदनशील बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के बारे में जानकारी लेते हुए बाढ़ से बचाव के लिए अब तक की गयी तैयारियों की समीक्षा किया गया । जहां बहाव बहुत ज्यादा है वहां आवागमन बन्द किया गया है । बाढ़ में फंसे हुए लोगों को जनपदीय पुलिस, पीएसी, एसडीआरफ की संयुक्त टीम द्वारा रेस्क्यू बोट के माध्यम से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा हैं । बचावकर्मियों द्वारा बाढ़ संभावित क्षेत्रों में पूर्ण सेवा भाव से समर्पित होकर तत्परता से राहत-बचाव उपकरणों के साथ तैनात हैं

 

Tags

Related Articles

error: Content is protected !!
Close