उत्तरप्रदेशतेज खबरें

सरदार पटेल की जयंती एव राष्ट्रीय एकता दिवस पर संग्रहालय द्वारा आयोजित हुई चित्र कला प्रतियोगिता

सिद्धार्थनगर। आजादी का अमृत महोत्सव एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती एव राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सोमवार को राजकीय बौद्ध संग्रहालय, पिपरहवा सिद्धार्थनगर द्वारा

PKD NEWS CHANNEL:-  संदीप कुमार ककरहवा सिद्धार्थ नगर 

सिद्धार्थनगर। आजादी का अमृत महोत्सव एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती एव राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सोमवार को राजकीय बौद्ध संग्रहालय, पिपरहवा सिद्धार्थनगर द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि कार्यक्रम किया गया। तत्पश्चात मॉडर्न पब्लिक स्कूल अलीगढ़वा में छात्र- छात्राओं के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल अपनी दृढ़ता के लिए प्रसिद्ध थे, नेतृत्व ग्रहण करने की क्षमता के कारण उन्हें सरदार और दृढ़ता के कारण उन्हें लौह पुरुष की संज्ञा दी गई है। सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 ईस्वी को गुजरात में हुआ था इनके पिता का नाम जेवर भाई था जो कुर्मी जाति के थे और एक साधारण कोटि के किसान थे। सरदार जी की सबसे बड़ी सेवा देश का राजनीतिक एकीकरण है। इन्होंने देशी राज्यों के एकीकरण में अपनी नेतृत्व क्षमता एवं दूरदर्शिता का अभूतपूर्व परिचय दिया।14 दिसंबर 1950 ईस्वी को इनका देहान्त हो गया।

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि व्यापार मंडल अध्यक्ष अमन जायसवाल रहे। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कुमारी शलिनी पटेल, द्वितीय पुरस्कार अहमद, तृतीय पुरस्कार रीमा, सांत्वना पुरस्कार रचना पाठक एवं शिवांशी पांडेय ने प्राप्त किया। मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। मानव सेवा संस्थान के प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कार्यों से विद्यार्थियों को परिचित कराया साथ ही राष्ट्रीय एकता के संकल्प के लिए शपथ ग्रहण करवाया। संग्रहालयाध्यक्ष डॉ0 तृप्ति राय ने आगंतुकों, अतिथियों, गुरुजनों,

छात्र-छात्राओं तथा पत्रकार बंधुओं के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि जनसामान्य में देश के महान विभूतियों के कार्यों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए एवं विद्यार्थियों को उनके बारे में जानकारी देने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन संग्रहालय द्वारा नियमित रूप से किया जाता है और भविष्य में भी इन्हें जारी रखा जाएगा। कार्यक्रम का संचालन संग्रहालय के वीथिका सहायक रामानंद प्रजापति ने किया। उक्त चित्रकला प्रतियोगिता में 80 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। प्रतियोगिता के अवसर शिक्षक जितेंद्र पांडेय, प्रमोद चौधरी, कैलाश साहनी, धीरेंद्र चौधरी, सुनील चौधरी, योगेंद्र शुक्ला, वाहिद कमरुद्दीन, ममता श्रीवास्तव, मीना पाठक, संगीता यादव, सन्दीप कुमार, साधना चौधरी, पूनम यादव आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close