उत्तरप्रदेशतेज खबरें

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जयंती मनाई गई

अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म जयंती के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा सिद्धार्थनगर के

PKD NEWS CHANNEL:- धीरेन्द्र नाथ शुक्ल जिला चीफ ब्यूरो सिद्धार्थनगर

अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म जयंती के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा सिद्धार्थनगर के जिलाध्यक्ष गौरव मिश्रा के अगुवाई में अटल भाषण प्रतियोगिता का आयोजन आदर्श लघु माध्यमिक विद्यालय बर्डपुर में किया गया।

इस प्रतियोगिता में विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती राजकुमारी पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष बर्डपुर नितेश पाण्डेय एवं जिला महामंत्री किसान मोर्चा अविनाश शुक्ला रहे।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष विकास पाण्डेय ‘वत्स’ ने किया।

इस अटल भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सत्यनारायण कसौधन, द्वितीय पुरस्कार आकाश यादव एवं तृतीय पुरस्कार मो. सुफियान ने प्राप्त किया।

चंचल गिरी, मीरा यादव, रूपा चौधरी मनीष जायसवाल एवं कविता विश्वकर्मा ने भी सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती राजकुमारी पाण्डेय जी ने संबोधित करते हुए कहा कि “इस भाषण प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रतिभागियों में वाक कौशल एवं शब्द भंडार का विकास करना है।”

विशिष्ट अतिथि नितेश पाण्डेय ने संबोधित करते हुए कहा कि “विभिन्न मंचों पर बारंबार बोलने का अवसर प्राप्त होते रहने पर प्रतिभागियों के अंदर से भय समाप्त होता है जो कि एक सकारात्मक व्यक्तित्व का निर्माण करता है!”

विशिष्ट अतिथि अविनाश शुक्ला ने संबोधित करते हुए कहा कि,”भाषण कौशल एक विशिष्ट प्रकार का कौशल है जो व्यक्ति के अंदर आत्मविश्वास एवं ज्ञान का विकास करता है, एवं उच्च स्तर पर उन्हें शब्द उच्चारण का अभ्यास होता रहता है।”

अध्यक्षता कर रहे विकास पाण्डेय ‘वत्स’ ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया एवं प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, जिला महामंत्री प्रिंस गुप्ता, नौगढ़ नगर अध्यक्ष जतिन चौबे, नगर महामंत्री रामस्वरूप अग्रहरी, अभिषेक पाण्डेय, संतोष उपाध्याय अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close