उत्तराखंडतेज खबरें

नशे के विरुद्ध थाना सहसपुर की पाठशाला आज चली ला जागरण कॉलेज शंकरपुर सहसपुर

उत्तराखंड राज्य को नशा मुक्त करने के संकल्प के तहत जनपद देहरादून को नशा मुक्त करने के उद्देश्य के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा

PKD NEWS CHANNEL:- इलम सिंह चौहान  

उत्तराखंड राज्य को नशा मुक्त करने के संकल्प के तहत जनपद देहरादून को नशा मुक्त करने के उद्देश्य के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा सभी शिक्षण संस्थानों, एनजीओ, ग्राम सभाओं, जनप्रतिनिधियों, एवं आम जनता को साथ लेकर व्यापक स्तर पर नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाए जाने संबंधी दिए गए ।निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी विकासनगर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सहसपुर गिरीश नेगी द्वारा 30 नवंबर2022 को जागरण ला कॉलेज के समस्त अध्यापक/ अध्यापिकाओं सहित समस्त छात्र छात्राओं को नशे के बारे में तथा इसके कुप्रभावों व साइबर संबंधी अपराधों एवं ट्रैफिक नियमों के संबंध में जानकारी दी गई साथ ही समस्त छात्र-छात्राओं एवं समस्त विद्यालय स्टाफ को नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई गई और सभी छात्र छात्राओं को लगन व मेहनत के साथ अनुशासित होकर कठिन परिश्रम के साथ अपने लक्ष्य को हासिल करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। जिस पर समस्त स्कूल स्टाफ एवं छात्र छात्राओं द्वारा नशे के खिलाफ देहरादून पुलिस के अभियान को सफल बनाने तथा उत्तराखंड को नशा मुक्त करने हेतु प्रण लिया गया तथा पुलिस के इस प्रयास की सराहना की गई । पुलिस प्रशासन द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे इस अभियान को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग की घोषणा की गई ।

थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने कहा कि आगे भी लगातार अन्य शिक्षण संस्थानों व ग्राम सभाओं में भी पुलिस द्वारा लगातार जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close