उत्तरप्रदेशतेज खबरें
सिद्धार्थ नगर महोत्सव (कपिलवस्तु महोत्सव ) का हुआ विधिवत आगाज सिद्धार्थ नगर
आज दिनांक 28/01/2023 को सिद्धार्थ नगर महोत्सव का शानदार आगाज़ हुआ l

PKD NEWS CHANNEL:- संजय कुमार राव
आज दिनांक 28/01/2023 को सिद्धार्थ नगर महोत्सव का शानदार आगाज़ हुआ l इस कार्यक्रम का शुभारम्भ आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने मुख्य अतिथि के रूप में किया l इनके साथ डुमरियागंज के लोकप्रिय सांसद जगदंबिका पाल, विधायक श्याम धनी राही, विधायक विनय वर्मा, शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी, आदि कार्यकर्ता बंधु रहे मौजूदl जैसे ही मंत्री जी ने अपना भाषण शुरू किया, पूरा पंडाल तालियों की आवाज से गूज उठा l मंत्री जी ने कहा कि जिस तरह से बनारस में कई सहित्यकार जैसे विस्मिल्लाह खान, विरजू महराज आदि कलाकारों ने अपनी प्रसिद्धि पायी l उसी तरह से पूरे विश्व में शांति और करुणा का संदेश देने वाले महात्मा बुद्ध की धरती सिद्धार्थ नगर महोत्सव में आकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस रहा हूँ l उन्होंने कहा मैं उनको नमन कर रहा हूँ l महात्मा बुद्ध ने अपने ज्ञान का संदेश पूरे विश्व में फैलाया l उनकी प्रसिद्धि दूर-दूर तक फैली हुई है l इस महोत्सव में मुख्य विकास अधिकारी सहित कई गणमान्य प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद