उत्तराखंडतेज खबरें

ग्रामीणों ने विकासनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट को किया सम्मानित

जिला देहरादून के कालसी तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों ने विकासनगर कोतवाली पुलिस द्वारा संतराम हत्याकांड का त्वरित खुलासा करने व हत्या

PKD NEWS CHANNEL:- इलम सिंह चौहान

जिला देहरादून के कालसी तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों ने विकासनगर कोतवाली पुलिस द्वारा संतराम हत्याकांड का त्वरित खुलासा करने व हत्या की साजिश में शामिल मृतक की पत्नी एवं उसके प्रेमी तथा उसके एक साथी को जेल भेजने पर विकासनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट को सम्मानित किया और हत्या के खुलासे में शामिल टीम का आभार जताया। बता दें कि विगत 13 फरवरी को 38 वर्षीय संतराम निवासी ग्राम रताड़ हाल निवास रसूलपुर का शव 13 फरवरी को कालसी साहिया मोटर मार्ग पर जजरेड के पास 50 मीटर सड़क से नीचे और मोटरसाइकिल 100 मीटर गहरी खाई से बरामद किया। जिसकी गुमशुदगी मृतक संतराम की पत्नी इन्द्रा देवी द्वारा कोतवाली विकासनगर में दर्ज करवाई गई थी। गुमशुदा की तलाश हेतु प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट को विवेचक नियुक्त कर गुमशुदा की खोजबीन शुरू की गई जिसमें कालसी पुलिस व एसडीआरएफ को साहिया रोड जजरेड़ के पास एक शव तथा क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल वाहन गहरी खाई से बरामद हुआ है। परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त गुमशुदा संतराम के रूप में की गई। परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताई गई जिस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर शंकर सिंह बिष्ट द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए अलग-अलग टीमों का गठन कर घटना के संबंध में जानकारी एकत्रित की। सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुए एसओजी देहात के सहयोग से उपरोक्त मृतक के मोबाइल नंबरों की सीडीआर व घटनास्थल के आसपास का डंप डाटा एकत्रित किया जिसके अवलोकन से एक संदिग्ध नंबर आशीष पुत्र मुकेश कुमार निवासी वार्ड नंबर 2 आदर्श विहार हरबर्टपुर का पंजीकृत पाया गया और लोकेशन भी उक्त मृतक के साथ घटना स्थल व उसके आसपास क्षेत्र की मिली। संदेह के आधार पर आशीष कुमार से सख्ती से पूछताछ की तो उसके द्वारा अपने साथी मुकेश के साथ मिलकर हथौड़े से वार कर संतराम की हत्या करना तथा उसके शव व मोटरसाइकिल को साहिया रोड जजरेड़ के वपास खाई में फेंकना स्वीकार किया। उक्त घटना की साजिश मृतक संतराम की पत्नी इन्द्रा तथा मुकेश द्वारा की गई थी। अभियुक्तों से पूछताछ व प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर उक्त मानव गुमशुदगी को कोतवाली विकासनगर में धारा 302/ 201/ 120 बी में मुकदमा तरमीम कर इस घटना का खुलासा एसएसपी देहरादून दिलीप कुंवर द्वारा एसएसपी कार्यालय पर किया गया। और तीनों अभियुक्तों को जेल भेजा गया। एक ओर जहां घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी देहरादून द्वारा भी 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की वही ग्रामीणों द्वारा भी इस घटना के विवेचना करने वाले अधिकारी को सम्मानित करते हुए समस्त पुलिस टीम का आभार जताया। पुलिस द्वारा जिस त्वरित गति से कार्यवाही करते हुए मृतक का शव एवं मोटरसाइकिल बरामद कर घटना का खुलासा किया उसकी क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, समाजसेवियों तथा आमजन द्वारा पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।

जिला देहरादून के कालसी तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों ने विकासनगर कोतवाली पुलिस द्वारा संतराम हत्याकांड का त्वरित खुलासा करने व हत्या
जिला देहरादून के कालसी तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों ने विकासनगर कोतवाली पुलिस द्वारा संतराम हत्याकांड का त्वरित खुलासा करने व हत्या

 

Related Articles

error: Content is protected !!
Close