उत्तराखंडतेज खबरें

वीर शहीद केसरी चंद डिग्री कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा शिविर के चौथे दिन स्वच्छता एवं नशे को लेकर नुक्कड़ नाटक

विकासनगर २५ फरवरी २०२३ शनिवार को वीर शहीद केसरीचंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर की एनएसएस इकाई द्वारा

PKD NEWS CHANNEL:- इलम सिंह चौहान 

विकासनगर २५ फरवरी २०२३ शनिवार को वीर शहीद केसरीचंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर की एनएसएस इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन का प्रारंभ योग एवं प्राणायाम के साथ हुआ। तत्पश्चात ग्राम छोटूवाला में गांव वासियों के सम्मुख स्वच्छ भारत अभियान एवं समाज में बढ़ते हुए नशे के कारण हो रहे दुष्प्रभाव विषय पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। जिसमें छात्र-छात्राओं ने ग्राम वासियों को सफाई से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की एवं छात्र छात्राओं ने नाटक के माध्यम से एक आम परिवार को नशे के कारण होने वाली दिक्कतों के कारण क्या क्या सामना करना पड़ता है विषय पर विस्तार से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया। तत्पश्चात सायं बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि श्रीचंद शर्मा अध्यक्ष अभिभावक शिक्षक संघ राजकीय महाविद्यालय डाकपत्थर ने सार्वजनिक जीवन एवं शैक्षिक जीवन के विषय पर मार्गदर्शन किया।श्रीचंद शर्मा ने बताया कि आज के बच्चे कल का भविष्य है जो भविष्य में देश के विकास में अपना अहम योगदान देंगे इसलिए हर एक छात्र को पहले से ही अपना लक्ष्य निर्धारित कर लेना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ० राखी डिमरी ने एनएसएस से संबंधित विषयों पर स्वयंसेवीयों के साथ चर्चा की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ० राकेश मोहन नौटियाल एवं डॉ० राजकुमारी भंडारी चौहान ने भी छात्र एवं छात्राओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में नमामि गंगे के संयोजक डॉ० आर पी बडोनी ने सभी स्वयंसेवकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर डॉ० विनोद रावत, डॉ० जी के भाटिया, डॉ० माधुरी रावत, डॉ० निरंजन कुमार प्रजापति, डॉ० पूजा पालीवाल सहित छात्रसंघ अध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि तुषार कपूर, प्रीति सहित समस्त स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close