उत्तराखंडतेज खबरें

लांघा से शुरू हुई हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा पहुंची बरोटीवाला

भारत जोड़ो यात्रा की मुहब्बत की दुकान अब खोली जा रही है हर गांव में, समाज की पंक्ति में अंतिम स्थान पर बैठे व्यक्ति की आवाज उठाने को कांग्रेस कृत संकल्प - नवप्रभात*

PKD NEWS CHANNEL:- इलम सिंह चौहान 

अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पचासीवें राष्ट्रीय महाधिवेशन के बाद 27 फरवरी 2023 को पुनः “हाथ से हाथ जोड़ो” यात्रा प्रारंभ हुई जो लांघा से प्रारंभ होकर रुद्रपुर केदारा वाला बालूवाला लक्ष्मीपुर होते हुए आज बरोटीवाला पहुंची l

हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में विभिन्न स्थानों पर आयोजित ग्राम वासियों की नुक्कड़ सभाओं में नवप्रभात ने कहा कि भाजपा की सरकार ने देश की प्रेम की पुरातन संस्कृति के साथ-साथ लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की आजादी को भी एक बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है l ऐसी सरकार आ गई है जिसे अपने विरुद्ध एक शब्द भी सहन नहीं होता और वह अपने विरुद्ध बोलने वालों को जेल में तुरंत डाल देना चाहती है l

नवप्रभात ने कहा कि एक एजेंडे के तहत देश में नफरत को बढ़ावा दिया जा रहा है l छोटे दुकानदारों, छोटे किसानों, मजदूरों और युवाओं के हाथ जो संसाधन इस देश को देने चाहिए थे वह संसाधन उनसे छीन कर अडानी जैसे उद्योगपति को दे दिए गए जिस कारण पूरे विश्व में आज अडानी के कारण भारत की साख दांव पर लग गई है l देश का पैसा डूब रहा है जिसका नुकसान सीधे-सीधे आम भारतवासी को हो रहा है l इसी सबसे ध्यान हटाने के लिए आज सरकार और सरकार के समर्थक स्वयं ही एक एजेंडे के तहत एक वर्ग विशेष के विरुद्ध नफरत का जहर फैला रहे हैं जिसे कांग्रेश होने नहीं देगी l

पूर्व मंत्री नवप्रभात ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा मोहब्बत का संदेश देने में कामयाब रही है और अब यह मोहब्बत की दुकान हर गांव में लगातार हाथ से हाथ जोड़ो के अंतर्गत खोली जा रही है l

अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य संजय जैन ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से सरकार बहुत बुरी तरह से बौखला चुकी है और इस सरकार का और इसकी विभाजन कारी नीतियों का पतन सुनिश्चित है लोग अधिक देर तक इस देश में नफरत का शिकार बनकर नहीं रह सकते l

 

यात्रा का स्थान स्थान पर ग्राम वासियों ने स्वागत किया l

हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव विकास शर्मा,आशीष पुंडीर अध्यक्ष हरबर्टपुर , अभिनव ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष विकासनगर, जिला पंचायत सदस्य दिनेश कुमार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कुमार,अजमेर राठौर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, राजीव शर्मा,धीरेंद्र पडियाल, अभिषेक चौहान विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस,, आकाश आजाद, रमेश आजाद अनिल कुमार पूर्व प्रधान रुद्रपुर सुरजीत कुमार भरत नेगी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close