उत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिवखेल जगतटेक्नोलोजीतेज खबरेंनई दिल्लीप्रशासनराजनीतिलेटेस्ट खबरेंसाहित्यहरियाणा

सांसद खेल महोत्सव के लिए लगाए गए हैं अलग-अलग नोडल अधिकारी : डीसी विक्रम सिंह

REPORTER K K CHADDHA

सांसद खेल महोत्सव CSR पार्टनर के तहत करवाए जा रहे हैं फरीदाबाद, 11 मार्च। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में सीएसआर पार्टनर के तहत सांसद खेल महोत्सव-2 (2023) का आयोजन किया जा रहा है। डीसी विक्रम सिंह ने कहा सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार अलग-अलग खेलों के मापदंडों के लिए नोडल अधिकारी लगाए गए हैं। वही खेल से जुड़े सीएसआर पार्टनर भी बनाए गए हैं।डीसी विक्रम सिंह ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि एथलीट के लिए जिला वन अधिकारी राजकुमार व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोर को नोडल अधिकारी लगाया गया है। अकोर्ड अस्पताल ग्रेटर फरीदाबाद और भारतीय स्टेट बैंक नीलम चौक इसके सीएसआर पाटनर हैं। वह कबड्डी के नोडल अधिकारी एसडीएम बल्लभगढ़ तिलोकचंद को नोडल अधिकारी बनाया गया है और एमएसएमई के अध्यक्ष राजीव चावला व इंडस बैंक इसके सीएसआर पाटनर हैं। फुटबॉल के लिए एसडीएम परमजीत चहल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। केएल मेहता दयानंद शिक्षण संस्थान के प्रधान आनंद मेहता व पार्क अस्पताल इसके सीएसआर पार्टनर हैं। बैडमिंटन के लिए एचएसवीपी के अस्टेट ऑफिसर अमित कुमार को नोडल अधिकारी लगाया गया है। इनके सीएसआर पार्टनर मानव रचना विश्वविद्यालय है। पैरा बैडमिंटन के नोडल अधिकारी जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र राणा है। इसके सीएसआर पार्टनर म मानव रचना विश्वविद्यालय है। वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया को नोडल अधिकारी लगाया गया है। औद्योगिक संगठन के प्रधान नरेंद्र अग्रवाल और फोर्टिस अस्पताल इनके सीएसआर पाटनर हैं। रस्साकशी के लिए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी पलवल श्रीमती उपमा को नोडल अधिकारी लगाया गया है और डीएलएफ औद्योगिक संगठन के प्रधान जेपी मल्होत्रा और पवन अस्पताल इसके सीएसआर पार्टनर हैं। जिला परिषद पलवल के सीईओ जितेंद्र कुमार को खो-खो का नोडल अधिकारी लगाया गया है। वहीं एफआईए, आईएमटी और पंजाब नेशनल बैंक इसके सीएसआर पाटनर हैं। बास्केटबॉल के लिए आरटीए सचिव जितेंद्र गहलावत को नोडल अधिकारी लगाया गया है। एशियन अस्पताल और आई आई एफ इसके सीएसआर पाटनर हैं। हॉकी खेल के लिए हथीन के एसडीएम लक्ष्मी नारायण को नोडल अधिकारी लगाया गया है और सरूरपुर औद्योगिक क्षेत्र के संगठन के प्रधान जितेंद्र शाह व मेट्रो अस्पताल इनके सीएसआर पाटनर हैं। टेबल टेबल टेनिस के लिए पलवल की सीटीएम कुमारी द्विजा को नोडल अधिकारी लगाया गया है और अमृता अस्पताल ग्रेटर फरीदाबाद व एचडीएफसी बैंक इनके सीएसआर पार्टनर हैं। वहीं कुश्ती के लिए संयुक्त आयुक्त नगर निगम श्रीमती शिखा को नोडल अधिकारी लगाया गया है और एफसीआई और सर्वोदय अस्पताल इनके सीएसआर पाटनर हैं। बॉक्सिंग के लिए संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एफएमडीए गौरी मिड्डा को नोडल अधिकारी लगाया गया है और मेट्रो अस्पताल व आईसीआईसीआई बैंक इसके सीएसआर पार्टनर हैं। एथलेटिक्स, कबड्डी, रस्साकशी, टेबल टेनिस व हॉकी  खेल परिसर सेक्टर 12 में, बैडमिंटन इंडोर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स सेक्टर-31व मानव रचना स्कूल सेक्टर- 14 में, वॉलीबॉल समय सिंह आशा ज्योति विद्यापीठ स्कूल सेक्टर -56 में, खो-खो ग्रीन फील्ड स्कूल सुनपेड में, फुटबॉल राजा नाहर सिंह स्टेडियम व मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 17 में, पैरा बैडमिंटन केएल मेहता दयानंद स्कूल सेक्टर- 7 में, बॉक्सिंग केएल मेहता दयानंद स्कूल सेक्टर -10 में, कुश्ती इनडोर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स सेक्टर-31व खेल परिसर सेक्टर 12 में  और बास्केटबॉल इंदौर स्पोर्ट्स कंपलेक्स सेक्टर- 31व खेल परिसर सेक्टर -12 में आयोजित किए जा रहे हैं।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close