उत्तरप्रदेशतेज खबरें

कोरियाई तीर्थयात्रियों की टीम लुम्बिनी होते हुए ककरहवा पहुंचा, पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी व एस एस वी की टीम सुरक्षा व्यवस्था में लगा रहा

सिद्धार्थ नगर। दक्षिण कोरिया के 108 तीर्थ यात्री भारत और दक्षिण कोरिया बीच राजनायिक संबंधों

PKD NEWS CHANNEL – संदीप कुमार ककरहवा सिद्धार्थ नगर 

सिद्धार्थ नगर। दक्षिण कोरिया के 108 तीर्थ यात्री भारत और दक्षिण कोरिया बीच राजनायिक संबंधों की 50 वी वर्षगांठ पर उत्तर प्रदेश व बिहार के बोध गया से सारनाथ श्रावस्ती तक पदयात्रा करते हुए कोरियाई तीर्थयात्रियों का टीम लुम्बिनी से ककरहवा होते हुए कपिलवस्तु गनवरिया स्तूप पर पहुंच कर पुजा प्रार्थना किए , इसके साथ ही धर्मसभाओ में भाग लेंगे, जिसमें यात्रियों की सुख सुविधा के लिए ककरहवा पुलिस चौकी पर व बर्डपुर न 4 के नन्दनगर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर कोरियाई तीर्थयात्रियों के खाने पीने व जलपान के लिए चौकी प्रभारी तरूण कुमार शुक्ला व ग्राम प्रधान मुलायम सिंह द्वारा व्यवस्था किया गया था जलपान करने के बाद तीर्थ यात्री कपिलवस्तु गनवरिया स्तूप पर पहुंच कर पुजा प्रार्थना किए   इस अवसर पर एस डी एम सदर डा ललित कुमार मिश्र, तहसील दार,सी ओ सदर,मोहाना एस ओ जीवन त्रिपाठी, ककरहवा चौकी प्रभारी तरूण कुमार शुक्ला,समर बहादुर यादव, अंकित, एस एस वी के डिप्टी कमांडेंट यशवंत कुमार ,कमांडर के पी एम वेंजीनाथन अपनी टीम के सभी अधिकारी साथ आदि मौजूद रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close