उत्तराखंडतेज खबरें

कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विगत 11 वर्षों से न्यायालय द्वारा जारी एनबीडब्ल्यू में फरार चल रहे 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस मुख्यालय देहरादून उत्तराखण्ड द्वारा चलाये जा रहे अभियान पुलिस मन्थन चुनौतिया एवं समाधान थीम के अन्तर्गत वांछित अपराधियो की धर पकड हेतु चलाये जा रहे

PKD NEWS CHANNEL:- इलम सिंह चौहान 

पुलिस मुख्यालय देहरादून उत्तराखण्ड द्वारा चलाये जा रहे अभियान पुलिस मन्थन चुनौतिया एवं समाधान थीम के अन्तर्गत वांछित अपराधियो की धर पकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा दिये गये आदेशो के क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली नगर के द्वारा अपराधियो की धर पकड हेतु टीम गठित कर थाना पिपराइच जिला गोरखपुर रवाना की गयी जहां पर दबिश दी गई तो पता चला की दोनो अभियुक्त हरिद्वार में पहचान छिपा कर काम कर रहे है,जिनकी तलाश में पता रसी सुरागरसी की गई तो एक हरिद्वार के ग्राम लंढौरा में गोल्ड प्लस इंडस्ट्री लिमिटेड में काम कर रहा था और दूसरा ज्वालापुर सब्जी मंडी में काम कर रहा था दोनो को स्थानीय हरिद्वार पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया । जिनके विरुद्ध थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून में वाद स0 2893/2012 धारा 379/411 भादवि0 दर्ज है, और न्यायालय के द्वारा एनबीडब्ल्यू जारी किए गए है,में विगत 11 वर्षो से फरार चल रहे दो अभियुक्त 1 शत्रु जीत सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी माधवपुर थाना पिपराइच जिला गोरखपुर उ0प्र0 2 सिपयन सिंह पुत्र स्व स्नेही सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी उपरोक्त जो कि अभियोग में विगत 11 वर्षो से फरार चल रहे थे । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक /उप – महानिरीक्षक के आदेशों के क्रम में अभियुक्तो को हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया ।

मार्गदर्शक अधिकारी सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून ,

भास्कर लाल शाह क्षेत्राधिकारी नगर जनपद देहरादून एवं पुलिस टीम में उप निरीक्षक कृष्ण कुमार सिह कोतवाली नगर , कानि0 1724 आजाद सिह शामिल रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close