एक्सक्लूसिवखेल जगततेज खबरेंदुनियाप्रशासनमहाराष्ट्रराजनीतिलेटेस्ट खबरेंस्वास्थ्यहरियाणा

प्रदेश के किसानों को खरीफ सीजन में 72 हजार क्विंटल ढैंचा बीज दिया जायेगा: उपायुक्त विक्रम सिंह

REPORTER KK CHADDHA

इच्छुक किसान 04 अप्रैल तक https://agriharyana.gov.in/Dhaincha पर जाकर अपना पंजीकरण करें फरीदाबाद, 16 मार्च। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार प्रदेश  के किसानों को खरीफ सीजन में 72 हजार क्विंटल ढैंचा बीज दिया जायेगा। बीज लेने के इच्छुक किसान 04 अप्रैल तक https://agriharyana.gov.in/Dhaincha पर जाकर अपना पंजीकरण अवश्य करा लें।उन्होंने आगे बताया कि किसान यह बीज हरियाणा बीज विकास निगम के बिक्री केन्द्रो से ले सकते हैं। एक एकड़ के लिए किसान को 12 किलोग्राम बीज मिलेगा। एक किसान 10 एकड़ का बीज अनुदान पर ले सकता है। हरियाणा बीज विकास निगम से बीज खरीदने से पहले किसान के पास मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण रसीद सहित आधार कार्ड, वोटर कार्ड या किसान क्रेडिट कार्ड होना अनिवार्य है। कृषि विभाग के फील्ड स्टाफ की भी गांवो में ड्यूटी लगाई गई है ताकि किसानों का ढैंचा बीज खरीदने के लिए पंजीकरण कराया जा सके। किसान अटल सेवा केन्द्र या स्वयं भी यह पंजीकरण कर सकते हैं।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close