उत्तरप्रदेशतेज खबरें

सशस्त्र सीमा बल द्वारा सोलर बितरण कार्यक्रम किया गया 

66वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सभी समवाय में 66वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट श्री बरुण कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी

PKD NEWS CHANNEL:- धीरेन्द्र नाथ शुक्ला जिला चीफ ब्यूरो सिद्धार्थनगर

आज हरदईडआलई के

66वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सभी समवाय में 66वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट श्री बरुण कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी के नेतृत्व में गृह मंत्रालय मद के आवंटित धनराशि नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सोलर लाईट का वितरण किया गया जिसमें कार्यक्षेत्र में आने वाले गांवों के ग्राम प्रधान मौजूद हुए। कार्यक्रम के दौरान श्री बरुण कुमार, कमान अधिकारी 66वीं वाहिनी के द्वारा  एस.एस.बी की कार्य प्रणाली के वारे में उपस्थित जनमानस को विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा बताया कि एस.एस.बी. हमेशा से ही लोगों के कल्याण के लिए कटिबद्ध है I इसके अलावा वाहिनी द्वारा 2018 से अभी तक तक किये जाने वाले नागरिक कल्याण कार्यक्रमों और  एस.एस.बी द्वारा किये गए अन्य सराहनीय कार्यों के बारे में जानकारी दी ।

कार्यक्रम के दौरान श्री अभिनव कुमार सिंह , उप कमांडेंट, श्री सुबीर घोष ,सहायक कमान्डेंट,निरिक्षक/समान्य संदीप कुमार सिंह, निरिक्षक/समान्य राजीव कुमार,निरिक्षक/समान्य उत्तम कुमार सिंह,उप निरिक्षक जगत डिहंगिया,उप निरिक्षक राहुल नेगी के साथ में लैलुन नेशा, ग्राम प्रधान काश्त खैरा , रिंकु पाण्डेय, ग्राम प्रधान रसियावाल, जमाल खान, ग्राम प्रधान बेटाड़िहवा ,अखिलेश गुप्ता, ग्राम प्रधान एकसड़वा , आशुतोष सिंह ग्राम प्रधान बरवाकला अक्रमुद्दीन ग्राम प्रधान बगहा, निजामुद्दीन ग्राम प्रधान ठोतारी व भारी मात्रा में स्थानीय जनता उपस्थित रहे।

अंत में श्री अभिनव कुमार सिंह ,उप कमांडेंट 66 वीं वाहिनी एस०एस०बी० के द्वारा सोलर प्राप्त करने आये हुए प्रधान और ग्रामीणों को शुभ कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन की घोषणा की ।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close