उत्तराखंडतेज खबरें

लाखामंड़ल: आधे अधूरे पर्यटक आवास गृह व संचालन हेतु निकाली गई निविदा का विरोध

जनपद देहरादून के चकराता क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल लाखामंडल में ग्राम धौरा पूडिया में पिछले 15 वर्षों से कछुए की चाल से निर्मित पर्यटन

PKD NEWS CHANNEL:- इलम सिंह चौहान 

जनपद देहरादून के चकराता क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल लाखामंडल में ग्राम धौरा पूडिया में पिछले 15 वर्षों से कछुए की चाल से निर्मित पर्यटन विभाग का पर्यटक हाउस जिसका कार्य अभी भी अधर में लटका हुआ है। अभी हाल ही में उक्त पर्यटक आवास गृह के संचालन तथा रखरखाव हेतु जिला पर्यटन विकास समिति द्वारा बिना स्थानांतरण कराएं निविदा आमंत्रित की गई जिसको लेकर जौनसार बावर जनजाति कल्याण समिति अध्यक्षा बचना शर्मा एवं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जिला पर्यटन अधिकारी तथा ठेकेदार की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जिला पर्यटन अधिकारी का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि ग्राम सभा धौरा पूडिया के ग्रामीणों ने कुछ शर्तों के साथ पर्यटन विभाग को गेस्ट हाउस बनाने के लिए अपनी भूमि दी थी, परंतु 15 वर्षों के बाद भी तमाम नियमों तथा मानकों को ताक पर रखकर निर्माण कार्य पूरा कराए बिना जिला पर्यटन अधिकारी द्वारा संबंधित ठेकेदार के साथ मिलकर पर्यटक आवास गृह के संचालन एवं रखरखाव के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई, इतना ही नहीं ग्रामीणों का यह भी कहना है कि उक्त ठेकेदार द्वारा पर्यटक आवास गृह का निर्माण कार्य पूरा करने की बजाए विगत कई वर्षों से उक्त सरकारी संपत्ति को अपने निजी कार्यों के इस्तेमाल में लाया जा रहा है, जिसका ग्रामीण पुरजोर विरोध कर रहे हैं। जौनसार बावर जनजाति कल्याण समिति की अध्यक्षा बचना शर्मा एवं ग्रामीणों ने सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से उक्त आधे अधूरे निर्माण कार्य की जांच कराने एवं कार्य संचालन के लिए निकाली गई विज्ञप्ति पर रोक लगाने तथा दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की मांग की।साहिया पहुंचे भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामशरण नौटियाल इस मामले पर प्रश्न किया तो उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीतियों के साथ आगे बढ़ रही है और जहां पर भी किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार सामने आ रहा है उस पर सरकार द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है उन्होंने कहा कि इस को लेकर वह पर्यटन विभाग के उच्च अधिकारियों एवं विभागीय मंत्री से वार्ता कर मामले को उनके संज्ञान में लाएगें भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह देखिए इस पूरी खबर

Related Articles

error: Content is protected !!
Close