उत्तरप्रदेशतेज खबरें

लोटन पुलिसको बड़ी सफलता मिली नौ मोटरसाइकिल बरामद एक चोर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय गिरोह में शामिल 

जनपद में हुई बाइक चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु अमित कुमार आन्नद, पुलिस अधीक्षक

PKD NEWS CHANNEL:- धीरेन्द्र नाथ शुक्ला जिला चीफ ब्यूरो सिद्धार्थनगर

जनपद में हुई बाइक चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु अमित कुमार आन्नद, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा एस0ओ0जी0, सर्विलांस सेल व थाना लोटन पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया था । गठित टीम द्वारा सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण, अखिलेश वर्मा क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में आज दिनांक 27-04-2023 को चेकिंग के दौरान धरमौली मोड़ के पास से 01 अभियुक्त को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसकी निशानदेही पर चोरी की अन्य 08 अदद मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया । चोरी की बरामदशुदा मोटर साइकिलों के संबंध में थाना जोगिया उदयपुर पर मु0अ0सं0- 173/22, 07/23 व 47/23 धारा 379 भा0द0वि तथा थाना लोटन पर मु0अ0सं0 64/23 धारा379 भा0द0वि0 पंजीकृत है । शेष अन्य मोटरसाइकिलों के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।

*पूछताछ का विवरण-*

अभियुक्त कलाम द्वारा बताया गया कि मै अपने दो साथियों रेशम और अकबर अली उर्फ सोनू के साथ नेपाल से बाइक से आकर सिद्धार्थनगर के अलग-अलग बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर रेकी करके मौका देखकर अपनी मास्टर चाभी लगाकर चोरी करके गुप्त स्थान पर छिपाकर रख देते थे । जब ग्राहक मिल जाते थे तो उसे बेच देते थें । सोनू व रेशम के बारे में बताया कि नाम व चेहरे से पहचानता हूँ वे भी नेपाल के रहने वाले है लेकिन पता नही जानता हूँ ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*

1. कलाम नाऊ पुत्र हुसैन नाऊ निवासी मुड़िला थाना तौलिहवा जनपद तौलिहवा राष्ट्र नेपाल।

*अनावरित अभियोगों का विवरण-*

1- मु0अ0सं0- 173/22 धारा 379 भा0द0वि थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।

2- मु0अ0सं0- 07/23 धारा 379 भा0द0वि थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।

3- मु0अ0सं0- 47/23 धारा 379 भा0द0वि थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।

4- मु0अ0सं0 64/23 धारा 379 भा0द0वि0 थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर ।

*बरामदगी का विवरण-*

1. गाड़ी नंबर UP55R5927 हीरो एचएफ डीलक्स (लाल सफेद रंग)

2. गाड़ी नंबर UP55J3034 होन्डा स्प्लेन्डर प्रो (लाल सफेद रंग)

3. गाड़ी नम्बर UP55Q3262 हीरो एचएफ डीलक्स (काले लाल रंग)

4. गाड़ी नम्बर UP62BR2198 हीरो एचएफ डीलक्स (काले लाल रंग)

5. गाड़ी नम्बर UP55J1696 हीरो होन्डा स्पेल्नडर प्लस (काले सफेद रंग)

6. गाड़ी नम्बर UP55R9244 हीरो एचएफ डीलक्स( काले सफेद रंग)

7. गाड़ी नम्बर UP55Z4659 हीरो स्पेल्नड प्लस (काली सफेद रंग)

8. गाड़ी नम्बर UP55J0841हीरो स्पेलन्डर प्लस

9. चेचिस नम्बर DDFBKF85996कवासाकी क्लाइबर (काले रंग)

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*

1. थानाध्यक्ष चन्दन कुमार मय टीम थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर

2. उ0नि0 शेषनाथ यादव, प्रभारी एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर ।

3. उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद सिद्धार्थनगर ।

4. उ0नि0 जितेन्द्र कुमार शाही, उ0नि0 राकेश कुमार थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर ।

5. मु0आ0 राजीव शुक्ला, रमेश यादव, पवन तिवारी, मृत्युंजय कुशवाहा

6. आ0 वीरेन्द्र तिवारी एस0ओ0जी0 टीम

6. मु0आ0 देवेश यादव व मु0आ0 विवेक मिश्रा व आ0 अभिनन्दन सर्विलांस सेल ।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close