उत्तरप्रदेशतेज खबरें

महिला को मारकर हत्या करने वाली महिला ही निकली हत्यारा भाभी पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिनांक 02-05-2023 को थाना खेसरहा पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम निहठा गाँव के बाहर खड़जा मार्ग पर स्थित पुलिया के नीचे कुसुम पुत्री रामदेव

PKD NEWS CHANNEL:- धीरेन्द्र नाथ शुक्ला जिला चीफ ब्यूरो सिद्धार्थनगर

दिनांक 02-05-2023 को थाना खेसरहा पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम निहठा गाँव के बाहर खड़जा मार्ग पर स्थित पुलिया के नीचे कुसुम पुत्री रामदेव निवासिनी बसडिला टोला केवटहिया थाना खेसरहा का शव पड़ा है जिसके संबंध में थाना खेसरहा पर मु0अ0सं0- 91/2023 धारा 302 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । उक्त सूचना पर अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष खेसरहा, एस0ओ0जी0 व सर्विलांस सेल की संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया । सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व देवी गुलाम क्षेत्राधिकारी बांसी के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 05-05-2023 को गठित टीम द्वारा उक्त हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुये घटना में शामिल 01 अभियुक्ता को ग्राम बसडिला टोला केवटहिया से गिरफ्तार किया गया ।

*पूछताछ का विवरण-*

अभियुक्ता ने पूछताछ पर बताया कि मृतका मेरी ननद थी, जो विधवा थी और 15 सालों से हमलोग के साथ रहती थी । जिसकी 01 शादीशुदा पुत्री है । मेरी ननद अपने पति के मरने के बाद मानसिक रुप से परेसान रहती थी और हम लोग से बात-बात पर लड़ाई झगड़ा करती रहती थी । जो दिनांक 01-05-2023 को दिन में गेहूँ की बाली बिनने गयी थी तथा उसके थोड़ी देर बाद मैं भी बाल बिनने गयी थी कि शाम के समय आँधी व पानी आ गया था तो मै पुलिया के नीचे गयी जहाँ पर मेरी ननद सुभावती पहले से बैठी थी । हम दोनों लोगों में घरेलू बातों को लेकर कहासुनी होने लगी इसी दौरान मेरी ननद नें मुझे ताना मारते हुए कहा कि तुम्हारा पति मुम्बई में मर जाये और तुम्हारा लड़का जिसको टीबी हुआ है वह भी मर जाये । उसके द्वारा अक्सर दिये जाने वाले तानों से मै परेशान होकर पास में पड़े ईंट से उसके सिर पर कई बार मारी जिससे वह बेहोश हो गयी व मर गयी और मैं उसका मोबाइल लेकर घर चली आय़ी और जला दी ।

*बरामदगी का विवरण-*

01- एक अदद साड़ी (रक्त रंजित) अभियुक्ता की

02- जला हुआ की-पैड मोबाइल ।(मृतका का)

03- पर्श सहित नगद ₹ 270/-(मृतका का)

*गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण-*

01- श्रीमती सुभावती पत्नी अर्जुन निवासी बसडिलिया टोला केवटहिया थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*

01- शशांक कुमार सिंह, थानाध्यक्ष थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।

02- उ0नि0 शेषनाथ यादव, प्रभारी एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर ।

03- उ0नि0 विरेन्द्र राय थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।

05- मु0आ0 राजीव शुक्ला, मु0आ0 अवनीश सिंह, मु0आ0 रमेश यादव, मु0आ0 पवन तिवारी, मु0आ0 मृत्युंजय कुशवाहा, आ0 वीरेन्द्र तिवारी, व आ0 छविराज एस0ओ0जी0 टीम ।

06- मु0आ0 देवेश यादव व मु0आ0 विवेक मिश्रा व आ0 अभिनन्दन सर्विलांस सेल ।

07- आ0 नरेन्द्र यादव, संजीत चौरसिया, मनोज यादव, म0आ0 संगीता, प्रिया सिंह थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।

*उपरोक्त सराहनीय कार्य हेतु पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 15,000/- रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close