उत्तरप्रदेशतेज खबरें
आपरेशन त्रिनेत्र के तहत कैमरा लगा कर बार्डर पर सम्मानित किया गया
आज सिद्धार्थनगर के लोटन पुलिस ने किया सराहनीय कार्य भारत नेपाल सीमा पर करमैनी चौराहे पर कैमरा लगा

PKD NEWS CHANNEL:- धीरेन्द्र नाथ शुक्ल जिला चीफ ब्यूरो सिद्धार्थनगर
आज सिद्धार्थनगर के लोटन पुलिस ने किया सराहनीय कार्य भारत नेपाल सीमा पर करमैनी चौराहे पर कैमरा लगा कर एक अच्छा निगाह बानीं करते हुए उन्होंने कहा कि अपराधी को पकड़ने में सफलता मिलेगी डा० रंजित सिंह ने कैमरा लगा कर एक अच्छा कार्य किया है इस मौके पर चौकी प्रभारी हरिबंशपुर प्रदीप कुमार चौहान घनश्याम सिंह लोटन कोतवाली के प्रभारी हेड कांस्टेबल महेंद्र कुमार कांस्टेबल संजीव कुमार विकास ओझा व तमाम पुलिस बल मौजूद रहे हैं