
PKD NEWS CHANNEL:- इलम सिंह चौहान
देवभूमि उत्तराखंड में लव जिहाद के बढ़ते मामलों ने उत्तराखंड की बेटियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं कभी पहाड़ो से कभी मैदानी क्षेत्रों से आए दिन इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही है जो चिंताजनक है। विगत दिनों हाल ही में विकास नगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान द्वारा लव जिहाद एवं केरल कनेक्शन को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी गई थी। रविवार को जनपद देहरादून के अंतर्गत विकासनगर के पुलिस चौकी डाकपत्थर क्षेत्र के अंतर्गत मेंहुवाला खालसा में लव जिहाद का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसआई अर्जुन सिंह गुसाईं क्योंकि इंचार्ज डाकपत्थर ने बताया कि रविवार को
मदनलाल पुत्र मैदानी लाल उम्र ५४ वर्ष निवासी-नई सड़क रेगर मोहल्ला डीग भरतपुर राजस्थान द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि
फैजल शैख़ पुत्र मोहमद इरफान निवासी मेहुनवाला खालसा विकासनगर देहरादून द्वारा इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने धर्म की पहचान छुपाकर वादी की पुत्री के दोस्ती की गई और अपने को गोवा में एक होटल मालिक बताकर विश्वास में लेकर लड़की से मिलकर उसकी अश्लील फोटो ले ली ,जब लड़की फैजल के बातों में आ गयी तो लड़की द्वारा अपने पिता को साथ लेकर फैजल के घर देखने मेहुवाला आ गयी। जब लड़की और उसके पिता को पता चला कि फैजल मुस्लिम है,और फैजल का गोआ में होटल भी नही है, और न ही लड़का इंटर पास है,तो लड़की के पिता मदनलाल द्वारा फैजल को शादी के लिये मना किया। जिस पर फैजल द्वारा लड़की पर मुस्लिम धर्म अपनाकर शादी करने का दबाव बनाया गया जब लड़की नही मानी, तो जान से मारने की धमकी दी गयी और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी गयी,वादी मदनलाल की तरहरीर पर कोतवाली विकासनगर में अभियुक्त फैजल के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या-167/23 धारा-506,383IPC व 3/5 उत्तराखण्ड धार्मिक स्वतंत्रता का अधिनियम 2018 के तहत अभियोग पंजीकृत किया था।तथा दौराने साक्ष्य संकलन अभियुक्त फैजल को २८ मई की सांय मेहुवाला से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में २९ मई २०२३ को जेल भेजा गया। पुलिस टीम एस आई अर्जुन सिंह गुसाईं चौकी इंचार्ज डाकपत्थर,
का0 संदीप कुमार,
का0 सोनू राम मौजूद रहे।