उत्तरप्रदेशतेज खबरें

चोरी करने वाले सातिर तीन चोर गिरफ्तार किया आठ मोटरसाइकिल भी बरामद किया

जनपद में हुई बाइक चोरी की घटनाओं के अनावरण किये जाने के आदेश के क्रम में सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर

PKD NEWS CHANNEL:- धीरेन्द्र नाथ शुक्ला जिला चीफ ब्यूरो सिद्धार्थनगर

जनपद में हुई बाइक चोरी की घटनाओं के अनावरण किये जाने के आदेश के क्रम में सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व जयराम, क्षेत्राधिकारी इटवा/डुमरियागंज के कुशल निर्देशन में दिनांक 06.06.2023 को बिन्देश्वरी मणि त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज के नेतृत्व मे चेकिंग के दौरान बेंवा मुस्तफा पुलिया के पास से 03 अभियुक्तों को मु0अ0स0-112/2023 धारा 379 भा0द0वि0 से सम्बन्धित चोरी की मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर रजि0सं0 UP51U2186 के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके पश्चात उनकी निशानदेही पर चोरी की 07 अदद अन्य मोटरसाइकिलों को भी बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411,413,414,419,420,467,468,471 भादवि0 की वृद्धि कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

 

*पूछताछ का विवरण*- अभियुक्तगण से कड़ाई से पूछताछ किया गया तो बताये कि हम लोग व हमारा साथी संदीप जायसवाल मिलकर मोटरसाइकिलों को जनपद के थाना इटवा, बाँसी तथा जनपद बस्ती के सोनहा आदि थानाक्षेत्रों से भिन्न- भिन्न तिथियों मे चोरी किये है, हम लोग चोरी करने के बाद नम्बर प्लेट बदल कर व चेचिस नम्बर आदि खुरचकर/मिटाकर कुछ दिन तक चलाते है बाद में गाड़ियों को भवानीगंज के बयारा में पुल्लू उर्फ गुरु प्रसाद पुत्र स्व0 रामसमुझ गुप्ता व सूरज पुत्र पुल्लू उर्फ गुरु प्रसाद गुप्ता निवासीगण भानपुर रानी थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर के कबाड़ की दुकान पर बेचकर धन अर्जित कर लेते है और प्राप्त पैसे से अपना खर्च चलाकर जीवन यापन करते है ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण*-

01. मोहम्मद मोईब पुत्र अब्दुल कुद्दूस निवासी भारतभारी थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।

02. आजम पुत्र बरकत हुसैन निवासी चौकनिया थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।

03. सुखराम पुत्र सन्तोषी निवासी अमारेडीहा थाना सोनहा जनपद बस्ती ।

 

*फरार अभियुक्तगण का विवरण*

01. सूरज पुत्र पुल्लू उर्फ गुरु प्रसाद गुप्ता साकिनान भानपुर रानी थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर

02. पुल्लू उर्फ गुरु प्रसाद पुत्र स्व0 राम समुझ गुप्ता साकिनान भानपुर रानी थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर

03. संदीप जायसवाल पुत्र रंगीलाल साकिन चौकनिया थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर

 

*बरामद मोटरसाइकिलों का विवरण*-

01. वाहन संख्या UP51U2186 बजाज डिस्कवर काला/लाल रंग इंजन नं0 JBVVBVM73083 व चेचिस नं0 MD2D5EAZZUPM26989

02. वाहन संख्या UP51Z5010 बजाज प्लैटिना, रंग काला, इंजन नम्बर DZZPEC49385, चेचिस नं0 MD2A18AZ4EPC48793

03. वाहन संख्या पैशन प्रो रंग काला बिना नं0 प्लेट, चेचिस नं0 MBLHA10AWCHG21444, इँजन नं0 HA10ENCHG22354

04. मोटरसाइकिल हीरो स्पलेन्डर प्रो, काला व नीले रंग की पट्टी लगी, नम्बर प्लेट MH02CA2240 का लगा, चेचिस नम्बर मिटाया हुआ, इंजन नम्बर HA10ELEHE45526

05. मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेन्डर प्लस रंग ग्रे/हरा रंग बिना नं0 प्लेट, चेचिस नम्बर MBLHAW080K40111 इसके बाद का नम्बर मिटा हुआ है, इंजन नम्बर HA10AGK4D20467

06. मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेन्डर प्रो रंग काला एवं नीला, बिना नं0 प्लेट, चेचिस नं0 MBLHA10A3EHF27540, इंजन नम्बर HA10ELEHF54448

07. वाहन संख्या UP55M3721 हीरो स्प्लेन्डर प्लस काला व सफेद रंग, चेचिस नम्बर MBLHA10AMBHK79598, इंजन नम्बर HA10EJDHK68577

08. मोटरसाइकिल हीरो सुपर स्पेलन्डर काला सफेद रंग, बिना नम्बर प्लेट, चेचिस नं0 MBLJA05EKD9K15333.

 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*-

01. प्र0नि0 बिन्देश्वरी मणि त्रिपाठी थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।

02. उ0नि0 विनय कुमार यादव थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।

03. उ0नि0 रणजय सिंह, थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।

04. हे0का0 विकास सिंह, थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।

05. हे0का0 परशुराम यादव, थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।

06. हे0का0 मदन राय, थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।

07. का0 विशाल सिंह, थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।

08. का0 दिनेश यादव, थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।

09. हे0का0 विनय जायसवाल थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close