PKD NEWS CHANNEL:- सुरेंद्र दत्त जोशी
कालसी। मंगलवार २५ जुलाई २०२३ को युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रायोजित अनुसूचित जाति के युवाओं हेतु डाटा एंट्री ऑपरेटर व सेल्फ इंप्लॉयड कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख मठोर सिंह चौहान द्वारा किया गया। जिसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर के ७० प्रशिक्षु व सेल्फ इंप्लॉयड टेलर के लिए ८५ प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ब्लाक प्रमुख कालसी मठौर सिंह चौहान ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर बनने के लिए इस तरह के प्रशिक्षण होते रहने चाहिए। इस अवसर पर कनिष्ठ प्रमुख रितेश असवाल, दिनेश चौहान व सुरेंद्र सहित क्रियान्वयन एजेंसी इफ्को इंटरनेशनल एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के लोग उपस्थित रहे।