उत्तरप्रदेशतेज खबरें
पुलिस और एस० एस० बी० ने एक साथ किया पेट्रोलिंग
आज हरिवंशपुर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार सिंह के साथ एस० एस० बी० के सहायक कम्पनी कमान्डर रमेश लल्होत्रा के निर्देशन में ठोठरी बाजार,

धीरेन्द्र नाथ शुक्ला ब्यूरो चीफ सिद्धार्थनगर
आज हरिवंशपुर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार सिंह के साथ एस० एस० बी० के सहायक कम्पनी कमान्डर रमेश लल्होत्रा के निर्देशन में ठोठरी बाजार, कन्हौली तथा भीड़ भाड़ इलाके में पैदल गश्त कर चेकिंग किया गया। जिसमें कोई संदिग्ध व्यक्ति – वस्तु नहीं मिला। नागरिक सुरक्षा को देखते हुए पैदल गश्त करके सुरक्षा का एहसास दिलाया गया। इस मौके पर एस० एस० बी० के जवान और पुलिस बल शामिल रहे।