उत्तराखंडतेज खबरें

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वरोजगार से जुड़ रही ग्रामीण महिलाएं – मधु चौहान

विकासनगर १५ सितम्बर को नगर पालिका टाउन हॉल में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कलस्टर अध्यक्ष पुष्पा त्यागी के नेतृत्व में वार्षिक आम सभा की बैठक का आयोजन किया गया।

PKD NEWS CHANNEL:- इलम सिंह चौहान 

विकासनगर १५ सितम्बर को नगर पालिका टाउन हॉल में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कलस्टर अध्यक्ष पुष्पा त्यागी के नेतृत्व में वार्षिक आम सभा की बैठक का आयोजन किया गया। टाऊन हॉल में आयोजित संगम सीएलएफ (संकुल स्तरीय संघ) स्वायत्त सहकारिता के न्याय पंचायत एनफील्ड, बाबूगढ़ एवं ब्लॉक विकासनगर द्वारा आयोजित वार्षिक आम सभा बैठक का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। कलस्टर लेवल की इस वार्षिक आम सभा बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारियों सहित क्षेत्र के विभिन्न समूहों से जुड़ी सैकड़ों महिलाओं ने प्रतिभाग किया । इस मौके पर कलस्टर अध्यक्ष पुष्पा त्यागी द्वारा वार्षिक लेखा- जोखा प्रस्तुत किया गया। विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि आज ग्राम संगठनो से जुडी महिलाओं द्वारा अपनी अजीविका बढ़ाने एवं प्रत्येक महिला को सशक्त बनाने के लिए अहम भूमिका निभाई जा जा रही है। क्लस्टर से जुड़ी महिलाएं आज अपने कार्यों से सभी को अपना कारोबार करने के लिए प्रेरित कर रही है। कहा कि भारत में अयोजित जी-२० सम्मेलन में भी भारतीय महिलाओं की विकास में अहम भूमिका को देखते हुए महिला केन्द्रित विकास नाम दिया गया। बैठक में भाग लेने वालों में ब्लॉक प्रमुख जसविंदर सिंह बिट्टू , शान्ति जुआंठा – अध्यक्ष नगर पालिका विकासनगर, समाजसेवी रिकेश शर्मा, किरन पंत के.वी.के. ढकरानी, रिप से कैलाश चन्द्र भट्ट, अलका पाण्डे – खादी ग्रामोद्योग उत्तराखंड, सुनीता शर्मा, फरजाना, कल्पना बिष्ट रजनी दीवान, अनिता शर्मा, सुदेश आदि सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रही।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close