PKD NEWS CHANNEL:- ब्यूरो रिपोर्टसुरेंद्र दत्त जोशी
विकासनगर 25 नवंबर 2023 । वीर शहीद केसरीचंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर विकास नगर तहसील से चतर सिंह तोमर, दिनेश तोमर, संजय कुमार एवं बी एल ओ आशा रानी ने छात्र एवं छात्राओं को पैम्फलेट बाटकर एवं मतदान पहचान पत्र के लिए फार्म 6 वितरित किए।
प्रभारी प्राचार्य डॉ आर एस गंगवार जी ने सभी छात्र एवं छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलाई। प्रोफेसर गंगवार ने कहा कि महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से गांव गांव जाकर मतदाताओं को स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा।
कैंपस एंबेसडर एवं स्वीप नोडल अधिकारी डॉ राजकुमारी भंडारी चौहान ने कहा कि युवा मतदाता लोकतंत्र की मुख्य कड़ी के रूप में काम करता है। लोकसभा चुनावों में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर छात्रों ने भी स्वीप अभियान को लेकर विचार प्रकट किए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ अरविंद कुमार अवस्थी, महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉ रोशन कष्टवाल, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ राखी डिमरी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ डी के भाटिया एवं डॉ सुनील सिंह आदि सहित महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष बिष्ट सचिन प्रियांशु छात्र नेता हर्ष, तुषार कपूर सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।