उत्तरप्रदेशतेज खबरें

बैट्री चुराने वाले गैंग के दो सातिर चोर गिरफ्तार कर कब्जे से बैट्री २०हजारनगद बरामद किया

पूर्व में जनपद के थाना बांसी, मोहाना, पथरा से मोबाइल के टावरों से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बैट्री चोरी की घटनायें हुई थी

PKD NEWS CHANNEL:- धीरेन्द्र नाथ शुक्ल जिला चीफ ब्यूरो सिद्धार्थनगर

पूर्व में जनपद के थाना बांसी, मोहाना, पथरा से मोबाइल के टावरों से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बैट्री चोरी की घटनायें हुई थी जिसके संबंध में थाना बांसी पर मु0अ0सं0 374/22 धारा 457 380 भा0द0वि0 व 25 भारतीय तार अधिनियम, थाना मोहाना पर मु0अ0सं0 291/22 धारा 461 भादवि व 25 भारतीय तार अधिनियम व थाना पथरा बाजार पर मु0अ0सं0110/22 धारा 461 भादवि व 25 भारतीय तार अधिनियम पंजीकृत हुआ था । उक्त के अनावरण हेतु अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया था । गठित टीम द्वारा सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण व देवी गुलाम, क्षेत्राधिकारी बांसी के निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक बांसी एवं प्रभारी एस0ओ0जी0 के नेतृत्व में आज दिनांक 27.12.2022 को प्रातः 07.40 बजे काजी रूधौली नहर पुल से 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित चोरी के 08 बैट्री, 01 पिकअप, रू0 20 हजार नकद एवं चोरी के अन्य उपकरण के बरामद किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा- 411, 413 भा0द0वि0 व धारा 207 एम0वी0 एक्ट की बढ़ोत्तरी कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । उक्त घटना में अन्य 03 लोगों की संलिप्ता प्रकाश में आयी है जिनकी गिरफ्तारी हेतु टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*

01. अब्दुल हाशिम पुत्र अब्दुल अजीम निवासी ग्राम बनकेगांव थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थगर ।

02 अब्दुल हक पुत्र सोहरावं निवासी परसा इमाद थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।

*पूछ-ताछ का विवरण – *

पूछ-ताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा गैंग बनाकर दूर-दराज के मोबाइल टावरों की रेकी करते है, जिस टावर पर गार्ड नही रहता है वहां हमलोग रात्रि में जाकर बैट्री चुरा लेते है और उसको पिकअप पर रखकर उसके उपर प्लाईवुड रख देते है जिससे बैट्री दिखाई न दे । चोरी की गयी बैट्री को अपने सहयोगी अब्दुल हक के कबाड़ की दुकान, जो भारत भारी डुमरियागंज में रख देते है । वहां से बैट्री दिल्ली के एक व्यापारी को बेच देते है । अभियुक्तगण द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर के उपरोक्त थानों व जनपद बस्ती के थाना रूधौली वाल्टरगंज,सोनहा में भी बैट्री चोरी करना स्वीकार्य किया गया । उक्त घटना में अन्य 03 लोगों की संलिप्ता प्रकाश में आयी है ।

*बरामदगी का विवरण –*

1- 08 अदद मोबाइल टावर की बैट्री ( चोरी के )

2- 01 अदद बोलेरो पिकअप UP51 T 7063 ( घटना में प्रयुक्त)

3- 20 हजार रूपये नकद ( बैट्री बिक्री से प्राप्त)

4- चोरी करने के उपकरण ( कटर पिलाश, रिंच, हथौड़ी, पेचकश )

5- 02 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन ।

*गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*

01- नि0 वेद प्रकाश श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर मय टीम |

02- उ0नि0 जीवन त्रिपाठी, प्रभारी एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर |

03- उ0नि0 शेषनाथ यादव, प्रभारी सर्विलांस मय टीम जनपद सिद्धार्थनगर |

04- उ0नि0 पप्पू गुप्ता, थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर |

05- उ0नि0 रवि प्रताप सिंह सेंगर थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर |

06- मु0 आ0 राजीव शुक्ला, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर |

07- मु0आ0 पवन तिवारी, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर |

08- आ0 अवनीश सिंह, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर |

09- आ0 मृत्युन्जय कुशवाहा, एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर |

10- आ0 विवेक कुमार मिश्र, देवेश यादव, अभिनन्दन सिंह सर्विलांस टीम जनपद सिद्धार्थनगर |

 

Related Articles

error: Content is protected !!
Close