उत्तराखंडतेज खबरें

चकराता तहसील क्षेत्र में भारी बरसात से लोखंडी, लोहारी में जनजीवन अस्त व्यस्त व 7 बकरियां बह गई पानी में

संवाददाता इलम सिंह चौहान 

जिला देहरादून के चकराता तहसील क्षेत्र के लोहारी ग्राम पंचायत के अंतर्गत लोहारी, लोखंडी मे मूसलाधार बारिश होने से ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया जिसमें ग्रामीणों द्वारा खेती से उगाई गई गोभी एवं सेब आदि नगदी फसलें बह गई खेती को को काफी नुकसान पहुंचा है और वहीं बरसात का पानी बरसाती नाले में आने से कुछ मकानों को भी खतरा उत्पन्न हो गया है। और कुंवर सिंह राणा एवं श्याम सिंह राणा की लगभग 7-8 बकरियां भी भारी बरसात के कारण लापता हो गई ।

 

सूचना मिलने पर क्षेत्रीय पटवारी देवेंद्र सिंह रावत मौका मुआयना करने पहुंचे उनसे इस बारे में जानकारी ली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि भारी बरसात से हुए नुकसान जायजा लिया गया और जो बकरियां लापता हुई है उनमें से चार मृत बकरिया मिल गई है अन्य बकरियों की भी तलाश जारी है वह अपनी रिपोर्ट तहसील चकराता को कल प्रेषित करेंगे । और जो बकरियां मृत पाई गई है उनका मेडिकल कराने के उपरांत सरकार द्वारा तय सहायता राशि ग्रामीणों को दी जाएगी। प्रभावित ग्रामीण करम सिंह, जयपाल सिंह, जवाहर सिंह, बलवीर सिंह, मोतराम, राम सिंह, बिजन सिंह, रण सिंह सियाणा, रतन सिंह ,बारू सिंह, रण सिंह, टीकम सिंह, प्रताप सिंह रंगिया फिस्कू, सादिया आदि।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close