एक्सक्लूसिवतेज खबरेंदुनियाराष्ट्रीय

समाचारपत्र के प्रकाशक को पुलिस ने बेवजह परेशान किया : सिलीगुड़ी जर्नलिस्टस क्लब

संवाददाता पूरन चंद शर्मा

*समाचारपत्र के प्रकाशक को पुलिस ने बेवजह परेशान किया : सिलीगुड़ी जर्नलिस्टस क्लब*
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में एक नेपाली और हिंदी अखबार के प्रकाशक संदीप चौधरी ने पुलिस के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत की. उन्होंने आरोप लगाया कि रविवार दोपहर माटीगाड़ा और भक्तिनगर थाने की पुलिस ने उनके घर में जबरन घुसकर बिना वारंट के तलाशी ली. उस समय संदीप बाबू घर पर अकेले थे। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आज दोपहर उनके एक रिश्तेदार रवींद्र जैन, धीरज घोष नाम के एक व्यक्ति के साथ विवाद के कारण उनके घर पर छापा मारा। माटीगाड़ा और भक्तिनगर थाने के 25 पुलिसकर्मी चार वाहनों में उसके घर आए। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि पुलिस के पास तलाशी के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। संदीप बाबू ने कहा कि जब उन्होंने पुलिस से वैध तलाशी वारंट लाने की मांग की तो पुलिस ढाई घंटे बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच के लिए वारंट लेकर आई. इसी दौरान पुलिस ने संदीप बाबू के घर में घुसकर संदीप बाबू की तलाशी ली और परेशान किया। संदीप चौधरी ने खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर पूरी घटना की जानकारी दी और जांच की मांग की है.
इधर सिलीगुड़ी जर्नलिस्टस क्लब ने पुलिस द्वारा इस तरह की कार्रवाई का विरोध किया है तथा इसकी घोर निंदा भी की है l

Related Articles

error: Content is protected !!
Close