तेज खबरेंराष्ट्रीयलेटेस्ट खबरेंस्वास्थ्यहरियाणा

संत निरंकारी निशि द्वारा ग्राि पट्टी – कल्याणा िेंनिकास कार्य

संबाददाता कमलेश्वर चड्ढा

 

सिालखा, 20, जुलाई, 2022:- निरंकारी सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के पावि आशीवााद सेसंत
निरंकारी चैररटेबल फाउंडेशि (संत निरंकारी नमशि की सामानजक शाखा) द्वारा गोद नलए हुए ग्राम, पट्टी – कल्याणा में
एक नवशाल नििः शुल्क िेत्र एवं स्वास्थ्य जांच नचनकत्सा नशनवर का आयोजि नकया जायेगा। इस नशनवर का आयोजि
नदिांक 21 जुलाई, 2022, वीरवार, प्रातिः 10:00 बजेसेहोगा, नजसमेंसैंकड़ो मरीजों की जााँच वहां उपस्थित योग्य
डॉक्टरोंकी अध्यक्षता मेंउिकी टीम द्वारा की जायेगी। इस नििः शुल्क जांच नशनवर मेंआसपास के ग्रामीण क्षेत्रोंसेभी
अिेक व्यस्ि लाभास्ित होंगेनजिमेंजरूरतमंदों को निशुल्क चश्मेभी नवतरीत नकयेजायेंगे। समस्त कायाक्रम का
निदेशि एवंकायाभार संत निरंकारी मण्डल के सनचव आदरणीय श्री जोनगन्दर सुखीजा की देखरेख मेंनकया जायेगा।
जैसा नक सवानवनदत ही हैनक संत निरंकारी नमशि सदैव ही मािव कल्याण के नलए अग्रणी रहा है। नजिमे
स्वास्थ्य, नशक्षा एवं मनहला सशस्िकरण के नलए की गई सेवाएं मुख्य है। समाज कल्याण की इसी नदशा के अंतगात
हररयाणा राज्य के गोद नलए हुए ग्राम पट्टी – कल्याणा मेंनसलाई प्रनशक्षण के न्द्र एवं पुस्तकालय का भी उद् घाटि नकया
जायेगा, नजसका उद्देश्य वहां के ग्रामीण निवानसयोंको प्रनशनक्षत करिा हैनजससेनक वह स्वयं का रोजगार शुरू करके
आत्मनिभार बिकर अपिा जीवि कु शलतापूवाक निवाानहत कर सके । इससेपूवाभी संत निरंकारी नमशि द्वारा गोद नलए
गयेग्रामोंपट्टी – कल्याणा, पांछी गुजराि एिं भोडिाल िाजरी मेंसमय समय पर जिकल्याण हेतुकायाक्रमोंका
आयोजि नकया जाता रहा हैनजसमेंमुख्यत बड़ेस्तर पर स्वच्छता अनभयाि, वििेस वि एवं अन्य जिकल्याण से
संबंनित कायाक्रमोंका आयोजि नकया गया तानक ग्रामीणोंमेंजागरूकता एवंउिका समुनचत नवकास नकया जा सके ।
नमशि द्वारा इि ग्रामोंमेंस्वास्थ्य एवं नचनकत्सा संबंनित सुनविाएं, स्वच्छ पेय जल की प्रबंि व्यवथिा की ओर
नवशेष ध्याि नदया गया है। इसके अनतररि नशक्षा के स्तर मेंऔर अनिक सुिार लािेहेतुनवद्यालयोंकी देखरेख, बच्ों
के नलए पुस्तकें, कानपयााँएवं अन्य लेखि सामग्री भी उपलब्ध कराई गाइं हैं। मनहला सशस्िकरण को बढ़ावा देिेके
नलए नमशि द्वारा व्यावसानयक प्रनशक्षण के न्द्र (Vocational Training Centre) चलायेजा रहेंहैंनजसमेंमुख्यतिः
नसलाई एवं कढ़ाई जैसेकौशल द्वारा मनहलाओंको सशि बिाया जा रहा हैतानक वह स्वयंआत्मनिभार बिेंऔर एक
ियेसमाज का निमााण हों।
पयाावरण को ध्याि मेंरखतेहुए नमशि द्वारा समय-समय पर गााँवोंके तालाबोंकी गहरी खुदाई एवं सफाई भी
की जाती है। इसके अनतररि जल निकासी एवं जल संचयि, पाको एवं शौचालयों की स्वच्छता की ओर भी नवशेष
ध्याि नदया जा रहा हैनजससेगांवोंकी रूपरेखा को ओर अनिक निखारा एवंसंवारा जा सकें ।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close