उत्तरप्रदेशतेज खबरें

आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर झण्डा फहराने के लिए जागरूकता अभियान

धीरेन्द्र नाथ शुक्ला ब्यूरो चीफ सिद्धार्थनगर

हर घर झण्डा जागरूकता भाषण व ग्राम भूसोला में रैली एवम वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान सीमा चौकी भुसोला में श्री सुबीर घोष, सहायक कमांडेंट द्वारा ग्राम भुसोला प्रधान कौलेशर यादव , कंपोज़ीट पूर्व माध्यमिक विद्यालय अध्यापक ममता सिंह, विद्यालय के विद्यार्थी, स्थानीय अस्पताल के डॉक्टर व क्षेत्र के समाज सेवक को सीमा चौकी में सम्मानित किया गया। तथा उपस्थित सभी अतिथि गण द्वारा प्रण लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस को हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा व हर घर में झण्डा लहराया जाएगा।श्री सुबीर घोष, सहायक कमांडेंट द्वारा ‘हर घर झण्डा‘ जागरूकता भाषण दिया गया। कार्यक्रम समापन के बाद, सशस्त्र सीमा बल के कार्मिकों के साथ उपस्थिति अतिथि गण ने रैली के माध्यम से भूसोला ग्राम में हर घर झंडा का संदेश आम जनता तक पहुँचाया। रैली समाप्ति के बाद अतिथि गण के साथ वृक्षारोपण भी आयोजित किया जिसमे 50 वृक्ष लगाए गए तथा 125 वृक्षों का SSB के द्वारा ग्राम निवासियों को वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान कौलेश्वर यादव व प्राथमिक विद्यालय भुसौला कि अध्यापिका ममता सिंह रहीं साथ ही गाँव के तमाम नागरिक भी उपस्थित रहे |

Related Articles

error: Content is protected !!
Close