उत्तरप्रदेशतेज खबरें

अवगत कराना है कि आजादी के अमृत महोत्सव “हर घर झंडा ” कार्यक्रम के तहत , 39 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पलिया मे निम्नलिखित कार्यक्रम का आयोजन किया गया

संवाददाता आनंद कुमार

1-स्थान- 39 वीं वाहिनी पलिया

2- दिनांक – 05/08/2022

3- कार्यक्रम मे प्रतिभाग करने वालो की संख्या- 163 (छात्र एवं छात्राएं) व 04 पत्रकार

4-मुख्य अतिथि- (प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम सिंह, केन्द्रीय विद्यालय गदनिया पलिया )

5- कार्यक्रम का नाम – हर घर झंडा कार्यक्रम।

उक्त कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी बच्चों को आज़ादी के अमृत महोत्सव के 75 वर्ष, झंडा संहिता तथा उसकी महत्ता के बारे मे बताया गया व सभी केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए जागरूक किया गया ताकि सबके मन में राष्ट्रिय ध्वज के प्रति प्रेम, सम्मान, एवं निष्ठा जागृत हो जाए | सभी छात्रों को अपने घरों में भारत का राष्ट्रिय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया गया | 39 वीं वाहिनी द्वारा सभी छात्रों को तिरंगे वितरित किए गए | छात्र छात्राओं के बिच देश भक्ति के भाव को विकसित करने के लिए छात्रों को हथियारों- गोलाबारूद का प्रदर्शन दिखाया गया तथा Insas 5.56 mm Rifle के बारे में केंदीय विद्यालय के छात्रों को जानकारी दी गई | तदोपरांत केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया

Related Articles

error: Content is protected !!
Close