उत्तराखंडतेज खबरें

गुमशुदा नाबालिक बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों को किया गया सुपुर्द*

संवाददाता सुरेंद्र जोशी

 

कल दिनांक 19 जुलाई 2022 को श्री सुनील पुत्र श्री जगुदास निवासी ग्राम लोहन पोस्ट लक्ष्ययार थाना कालसी जनपद देहरादून द्वारा सूचना दी कि 18 जुलाई को मेरा बड़ा बेटा नीरज अपने छोटे भाई दिव्यांशु और चचेरे भाई अंशुल के साथ बिना बताए घर से कहीं चले गया है इस सूचना पर थाना कालसी पर गुमशुदगी दर्ज कर उच्च अधिकारी गणों को अवगत कराया गया था क्योंकि मामला नाबालिक बच्चों से संबंधित था पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बच्चों के संबंध में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर आसपास के क्षेत्रों में सोशल मीडिया व्हाट्सएप फेसबुक के माध्यम से गुमशुदा तीनों बच्चों के संबंध में प्रचार प्रसार किया गया था तथा पुलिस द्वारा भी लगातार बच्चों की खोजबीन की गई किसी के द्वारा बताया गया की उनको जुड़ो रोड पर देखा गया था, वह जंगल की और जा रहे थे, इस पर पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया गया, इसी क्रम में आज दिनांक 20 जुलाई 2022 को पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली की तीनों बच्चे हरिपुर पुल के पास कहीं जाने के लिए खड़े हुए हैं इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तीनों बच्चों को सकुशल बरामद किया गया तथा परिजनों को बुलाकर उनकी सुपुर्दगी में दिया गया जिस पर परिजनों द्वारा पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गई पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि बड़ा बच्चा नीरज जिसकी उम्र 16 वर्ष है यह अपने भाई दिव्यांशु उम्र 10 वर्ष तथा अपने चचेरे भाई अंशुल उम्र 13 वर्ष को यह कहकर की यहां से चलो बाहर चल कर कुछ काम करेंगे अपने साथ लेकर 18 जुलाई की रात्रि को छानी में रुके 19 तारीख को पैदल पैदल कालसी की और चले थे, उस रात यह जंगल में ही रुक गए। आज कालसी बाजार में विकासनगर की और जाने के लिए खड़े थे कि सूचना पर पुलिस द्वारा इनको बरामद किया गया। नीरज पूर्व मे भी दो बार घर से जा चुका है, तीनों बच्चों की काउंसलिंग भी की गई है।

*पुलिस टीम*

——————–

Si नीरज कठैत

कानि 0 सकल चंद रमोला

कानि 0 सुनील

कानि 0 विनोद कुमार

कानि 0 चालक रतिराम

Related Articles

error: Content is protected !!
Close