उत्तरप्रदेशतेज खबरें

सिद्धार्थनगर से 19 बोरी यूरिया खाद व 01 अदद पुरानी साइकिल, व गिरफ्तार 01 नफर अभियुक्त अन्तर्गत धारा 11 कस्टम अधिनियम में गिरफ्तार कर कस्टम कार्यालय ककरहवा भेजा गया*

श्री अमित कुमार आनन्द पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत *श्री सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* के कुशल निर्देशन में *श्री प्रदीप कुमार यादव क्षेत्राधिकारी सदर* के कुशल पर्यवेक्षण व *श्री देवनन्दन उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक लोटन* के नेतृत्व में आज दिनांक 11.08.2022 को उ0नि0 प्रदीप कुमार चौहान चौकी प्रभारी हरिवंशपुर व अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा कार्यवाही के क्रम मे , तस्करी होने से रोकने के लिए धारा 11 कस्टम अधिनियम की कार्यवाही के अन्तर्गत 19 बोरी यूरिया खाद व 01 अदद पुरानी साइकिल, समय करीब 04.30 बजे गिरफ्तार कर कस्टम कार्यालय ककरहवा भेजा गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*

1. मकसूद आलम पुत्र झीनक ग्रा. ठोठरी थाना को.लोटन जनपद सिद्धार्थनगर उम्र करीब 36 वर्ष

*बरामदगी का विवरण*

==============

19 बोरी यूरिया खाद व 01 अदद पुरानी साइकिल,

===========================

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण*

=============================

1. उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार चौहान चौकी प्रभारी हरिवंशपुर थाना को.लोटन जनपद सिद्धार्थनगर

2. का. जयराम यादव थाना को.लोटन जनपद सिद्धार्थनगर

3. का. रविन्द्र थाना को.लोटन जनपद सिद्धार्थनगर

4. का. संजीव राजभर थाना को.लोटन जनपद सिद्धार्थनगर

Related Articles

error: Content is protected !!
Close