उत्तरप्रदेशतेज खबरें

एस० एस० बी० के डी० आई० जी० के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव का वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया

धीरेन्द्र नाथ शुक्ला ब्यूरो चीफ सिद्धार्थनगर

आज दिनांक 13/08/2022 को सशस्त्र सीमा बल 66वीं वाहिनी, कैंपियरगंज द्वारा *हर घर तिरंगा* अभियान और *आजादी के अमृत महोत्सव* के अंतर्गत एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में तिरंगा वितरण, चिकित्सा शिविर और विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के खिलाड़ियों व चित्रकारी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के बीच विजेताओं को पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री वीरेंद्र कुमार चौधरी और विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्री गुड्डू खान ने समारोह की शोभा बढ़ाई। गणमान्य अतिथियों में एसडीएम श्री दिनेश मिश्रा, प्रधानाध्यापक जगदीश यादव, नौतनवा थाना प्रभारी सुनील कुमार राई, विभिन्न ग्राम प्रधान, मीडिया गण तथा विद्यालयों के अध्यापक अध्यापिका। इस समारोह में सैकड़ों की संख्या में नौतनवा इंटर कॉलेज तथा श्रीराम परमहंस बालिका इंटर कॉलेज, कोल्हुई के विद्यार्थिो, एन.सी.सी के बच्चे, नौतनवा और आसपास के क्षेत्र के भारी संख्या में आमजन साथी एसएसबी के अधिकारी एवं जवान मौजूद थे।

सशस्त्र सीमा बल की ओर से डीआईजी मेडिकल डॉ असित बरन दास, कमांडेंट मेडिकल डॉ आई. एच. काज़मी, द्वितीय कमान अधिकारी मेडिकल डॉ राजीव रंजन, कार्यवाहक कमांडेंट श्री अभिनव कुमार सिंह, उप कमांडेंट श्री तरनीश कुमार हंस, सहायक कमांडेंट श्री सुबीर घोष, सहायक कमांडेंट श्री परमात्मा सिंह, निरीक्षक विपिन शर्मा, उप निरीक्षक मिलिंद बहुगुणा व उप निरीक्षक ज्ञानेंद्र यादव इत्यादि ने प्रारंभ कार्यक्रम के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चिकित्सा शिविर में 61 पुरुष, 48 महिलाएं व 32 बच्चें, कुल 141 लोगों ने चिकित्सा सुविधाओं का लाभ लिया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली छात्रों और छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य एवं गीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया और मंत्रमुग्ध कर दिया अंत में मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहां कि सशस्त्र सीमा बल दूरदराज के इलाकों में देशभक्ति की भावना जागृत करने में अहम भूमिका निभा रहा है और साथ ही कठिन परिस्थितियों में ड्यूटी कर सीमा की सुरक्षा कर्तव्य का निर्वहन कर रहा है।।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close