उत्तराखंडतेज खबरें

आजादी के 75 वें स्वाधीनता दिवस पर चकराता वन प्रभाग के कनासर रेंज कार्यालय पर ध्वजारोहण के बाद पौधारोपण

संवाददाता सुरेंद्र दत्त जोशी

आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। 15 अगस्त 2022 को जहां पूरे देश मे जश्न का माहौल है वहीं आजादी के इस 75 वें वर्ष को चकराता वन प्रभाग के कनासर रेंज द्वारा बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। जंगलात चौकी स्थित कनासर रेंज कार्यालय पर रेंज अधिकारी महेंद्र सिंह गुसांई एवं नायब तहसीलदार चकराता केशव दत्त जोशी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया । वक्ताओं ने ब्रिटिश शासन की 200 वर्षो की गुलामी से देश को आजाद कराने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों, स्वतंत्रता सेनानियों, क्रांतिकारी अमर वीर शहीदों को याद किया। भारत सरकार के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर देश में सरकारी संस्थानों के साथ-साथ निजी संस्थानों एवं देश के आमजन ने भी अपने घरों पर तिरंगा फहराकर आजादी के इस अमृत महोत्सव को सेलिब्रेट किया। वहीं ध्वजारोहण के बाद रेंज अधिकारी व नायब तहसीलदार चकराता के नेतृत्व में कनासर रेंज के वन कर्मियों द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का भी संदेश दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से रेंज अधिकारी महेंद्र सिंह गुसांई, तहसीलदार चकराता केशव दत्त जोशी, वन दरोगा चमन, प्रीतम सिंह तोमर, प्रमोद, सुरेशानंद बरकोटी, सुमेर चंद राठौर, नरेंद्र भंडारी, वन बीट अधिकारी किरण डिमरी, जगत नेगी सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close