उत्तरप्रदेशतेज खबरें
थाना पलिया पुलिस द्वारा, गो मांस की तस्करी कर रहे अभियुक्त अनीस पुत्र रशीद को गिरफ्तार किया गया
संवाददाता आनंद कुमार
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 25.08.2022 को थाना पलिया पुलिस द्वारा गो मांस तस्करी कर रहे अभियुक्त अनीस पुत्र रशीद नि0 मो0 इकरामनगर थाना पलिया जनपद खीरी को सेण्ट्रोकार से 02 कुन्तल गो मांस को बरामद करके गिरफ्तार किया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के संबंध में थाना पलिया पर मु0अ0सं0 491/22 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय भेजा गया रहा है ।
*बरामदगीः-*
01 अदद सेण्ट्रोकार कार में 02 कुन्तल गो मांस
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
अनीस पुत्र रशीद नि0 मो0 इकरामनगर थाना पलिया जनपद खीरी
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1-उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह, थाना पलिया
2-उ0नि0 तेज सिंह
3-उ0नि0 अजीत कुमार मिश्र
4-का0 जौनी कुमार
5- का0 संदीप चौधरी
6- का0 रामदयाल
7- का0 अंकित कुमार
8- का0 कमल कुमार
9-कां0 ओम असीम यादव
10-कां0 देवेन्द्र सिसौदिया
11-कां0 मनीष कुमार