उत्तरप्रदेशतेज खबरें

एस0ओ0जी0/सर्विलांस व थाना पथरा बाजार पुलिस द्वारा रुपये 1,51,400/- जाली नोट मय छापने के उपकरण के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

संवादाता धीरेंद्र नाथ शुक्ला

 

श्री अमित कुमार आनन्द, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत श्री सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व श्री राणा महेन्द्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल निर्देशन में श्री बलजीत राव, प्रभारी निरीक्षक पथरा बाजार व श्री जीवन त्रिपाठी प्रभारी एसओजी0, श्री शेषनाथ यादव प्रभारी सर्विलांस मय पुलिस बल द्वारा दिनांक 25-08-2022 को चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर (01- शुभम पाण्डेय के कब्जे से 500 के 13 नोट व 200 के 07 नोट नकली भारतीय मुद्रा बरामद कर उसके निशानदेही पर 2- विकास पाण्डेय, 3- भालचन्द पाण्डेय एवं 4-सोनू यादव के कब्जे से 500 के 255 नोट व 200 के 80 नकली नोट) व भारतीय नकली नोट छापने वाले उपकरण आदि व दो अदद मोटरसाइकिल बरामद कर थाना पथरा बाजार पर मु0अ0सं0- 69/2022 अंतर्गत धारा 489बी, 489सी, 489डी भा0द0वि0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है |

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*

01- शुभम पाण्डेय पुत्र सत्यवान पाण्डेय निवासी मलपुरवा थाना सोनहा जनपद बस्ती |

02- विकास पाण्डेय पुत्र सुखदेव पाण्डेय निवासी रामनगर थाना सोनहा जनपद बस्ती |

03- भालचंद पाण्डेय पुत्र रामकरन पाण्डेय निवासी मलपुरवा थाना सोनहा जनपद बस्ती |

04- सोनू पुत्र रामअजोर यादव निवासी करजहना थाना रुधौली जनपद बस्ती |

*पूछ-ताछ का विवरण-* अभियुक्तों से पूछ-ताछ पर बताये कि “उनके द्वारा कलर प्रिंटर के माध्यम से पाँच-पाँच सौ एवं दो-दो सौ के नोटों को कलर फोटो कॉपी करके आरबीआई मोनोग्राम की पट्टी पर चमकीले टेप से उस पर कोटिंग कर देते हैं, जो असली भारतीय मुद्रा के जैसे दिखता है, इस पैसे को लेकर स्थानीय बाजार एवं दूर-दराज के ग्रामीण दुकानदारों को सायंकाल के समय जब प्रकाश कम होता है, एवं दुकान पर भीड़ भाड़ रहती है उसी समय दुकानदार से नोट के मूल्य से कम दाम का सामान लेते हैं एवं शेष धनराशि(असली मुद्रा) जो दुकानदार द्वारा वापस किया जाता है, उसे उनके द्वारा आपस में बांटकर अपने शौक आदि को पूरा करते हैं |)

*गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय-* शुभम पाण्डेय उपरोक्त को दिनांक 25.08.2022 को रमवापुर तिराहा थाना पथरा बाजार से समय करीब 15:05 बजे एवं उसके निशानदेही पर उपरोक्त अन्य तीन अभियुक्तों को जिला चिकित्सालय बस्ती के समीप से समय करीब 20:30 बजे |

*बरामदगी का विवरण-*

01- नकली भारतीय मुद्रा रुपये 1,51,400/- (500 के 268 नोट व 200 के 87 नोट)

02- दो अदद कलर प्रिंटर

03- एक अदद चमकीला टेप

04- एक अदद पेपर कतरन चाकू

05- 40 पेज़ सफ़ेद कागज

06- दो अदद ब्लैंक कार्ट्रिज

07- दो अदद काले रंग का कनेक्टिंग केबल

08- दो अदद मोटरसायकिल

*बरामदगी/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

01- नि0 श्री बलजीत राव, प्रभारी निरीक्षक पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर मय टीम ।

02- उ0नि0 श्री जीवन त्रिपाठी, प्रभारी एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर ।

03- उ0नि0 श्री शेषनाथ यादव, प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद सिद्धार्थनगर

04- उ0नि0 श्री राघवेन्द्र यादव, पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।

05- मु0आ0 रमेश यादव एस0ओ0जी0 टीम ।

06- मु0आ0 राजीव शुक्ला एस0ओ0जी0 टीम ।

07- आ0 विरेन्द्र तिवारी एस0ओ0जी0 टीम ।

08- आ0 अवनीश सिंह एस0ओ0जी0 टीम ।

09- आ0 पवन तिवारी एस0ओ0जी0 टीम ।

10- आ0 मृत्युन्जय कुशवाहा एस0ओ0जी0 टीम ।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close