UNCATEGORIZEDउत्तराखंड

चकराता वन प्रभाग कालसी के रिवर रेंज द्वारा अवैध खनन के भंडारण को किया गया

चीफ ब्यूरो सुरेंद्र दत्त जोशी

कालसी रविवार 28 अगस्त 2022 को चकराता वन प्रभाग कालसी के रिवर रेंज द्वारा वन क्षेत्राधिकारी ए के भट्ट के निर्देशानुसार उप राजिक यशपाल सिंह के नेतृत्व में अवैध खनन के संबंध में कार्यवाही करते हुए कालसी, हरिपुर के चार स्थानों पर खनन भंडारण को वन विभाग की टीम द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया । वही वन विभाग की टीम द्वारा कालसी 29 व कालसी 15 में खनन रोकने हेतु इन जगहों पर जाने वाले रास्तों में जगह-जगह जेसीबी मशीन द्वारा गहरी खाई खुदवाई गई। वन विभाग को काफी समय से अवैध भंडारण की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद यह कार्यवाही की गई। साथ ही फिर से अवैध खनन व भंडारण करने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। इस कार्यवाही में उप- राजिक यशपाल सिंह, देवेंद्र मिश्रा वन दरोगा, कमलनयन ज़ख्मोला वन दरोगा, अर्चना, किशन सिंह नेगी वन बीट अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close