उत्तरप्रदेशतेज खबरें

दुधवा में हाथी के बच्चे का मिला शव

संवाददाता आनंद कुमार गोस्वामी

लखीमपुर खीरी जिले के तराई में मौजूद दुधवा टाइगर रिजर्व में बीते 2 दिन पूर्व ही एक हाथी के नवजात बच्चे की बीमारी के चलते मौत हुई थी,वही एक बार फिर दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगलों में हाथी के नवजात बच्चे का शव मिलने से पार्क प्रशासन में हड़कंप मच गया ।जिसकी सूचना पर वन्यजीव प्रेमियों में एक बार फिर उदासी छा गयी ।
बताया जा रहा है दुधवा टाइगर रिजर्व के मैलानी वनरेंज के ककरगढ़ा ताल के नजदीक जंगल में हाथी के नवजात बच्चे का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया,जिसके सूचना मिलने पर आनन फानन में मौके पर वन विभाग के आला अधिकारी पहुंच गए जहां पर उन्होंने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की । वहीं वन्य जीवों की लगातार हो रही मौतों के चलते अब वन्यजीव प्रेमियों में भी पार्क प्रशासन के खिलाफ खासा रोष दिखाई दिया और उन्होंने भी पार्क प्रशासन को वन्यजीवों के संरक्षण की ओर ध्यान देने की बात कही ।

जानकारी देते हुए दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक ने बताया है कि वनरेंजर के द्वारा हाथी के नवजात बच्चे का शव मिलने की जानकारी मिली थी,जिसके बाद मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गयी,तो पाया गया कि जंगली हाथी का एक नवजात शिशु का शव है,जो कुछ घंटे पहले ही जन्मा हुआ था।आसपास ताजी नार पड़ी होने से स्पष्ट हो गया की नवजात शिशु मृत पैदा हुआ था अथवा जन्म के कुछ ही समय पश्चात उसकी मृत्यु हो गई।फिलहाल शव की निगरानी की जा रही है,और डॉक्टर का पैनल आने पर पोस्ट मॉर्टम किया जायेगा और बिसरा जांच के लिए भेजा जाएगा जिससे बच्चे की मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा ।

 

Related Articles

error: Content is protected !!
Close