उत्तराखंडतेज खबरें

उत्तराखंड प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के अभियान के तहत पुलिस चौकी प्रभारी लालतप्पड़ द्वारा पुलिस बल को शपथ पढ़कर अंगीकृत कराई गई

रिपोर्टर सुरेंद्रदत्त जोशी

वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा देवभूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 2025 तक देवभूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है, परंतु ऐसा तभी संभव है, जब आम नागरिक, सरकार अधिकारी/ कर्मचारी एवं सामाजिक संस्थाएं, स्वयं सेवी संस्थाएं समाज के प्रति अपनी ज़िमेदारी का निर्वहन करते हुए, देवभूमि को नशा मुक्त बनाने में अपनी अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता निभायेगे। इसी अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, द्वारा समस्त जनपद में सभी थाना/चोकियो, कार्यालय आदि में समस्त पुलिस बल को उत्तराखंड राज्य को नशा मुक्त बनाने में अपना योगदान देने के लिए शपथ का आयोजन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे किए गए थे, जिसके तहत 6सितंबर 2022 को लालतप्पड़ चौकी प्रभारी विकेंद्र कुमार द्वारा समस्त चौकी पुलिस बल को शपथ पढ़कर दोहराकर अंगीकृत कराई गई है, उन्होंने कहा कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए आम नागरिकों प्रतिनिधियों एवं नशा उन्मूलन केंद्रों वह एनजीओ आदि सभी का सहयोग लिया जाएगा। और नशा बेचने व करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी । शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हेड कांo प्रमोद ध्यानी कांo सतीश कुमार, प्रवीण संधू, सुधीर सैनी ,सुनील असवाल, सालकचंद, कुलदीप कुमार,महिला कांo सरिता शुक्ला आदि शामिल रहे ।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close