उत्तरप्रदेशतेज खबरें
पलिया चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ खोला भाजपा नेता व समाजसेवी अलोक मिश्रा ने मोर्चा
लखीमपुर खीरी संवाददाता आनंद कुमार

पुलिस चौकी पर हो रही अवैध वसूली का आरोप, कहा दलालों का लगता हैं जमावड़ा
*पुलिस चौकी चौराहे पर दरा बिछाकर बैठे धरने पर, कोतवाल ने मौके पर पहुंचकर समझाने का किया प्रयास*।
*चौकी से तहसील तक सैकड़ों की संख्या में निकाला गया जुलूस, चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह यादव मुर्दाबाद के लगे नारे*।
*तहसील पहुंचकर एसडीम को सौंपा ज्ञापन, चौकी इंचार्ज को हटाने की रखी मांग, कार्यवाही न होने पर चक्का जाम की दी चेतावनी*।