राष्ट्रीय

24 रुपये वाला शेयर हुआ ₹2,064 का, निवेशक हुए मालामाल! 1 लाख के बन गए 86 लाख, आगे भी रहेगी तेजी

नई दिल्ली. शेयर बाजार 60 हजार के आंकड़े को पार कर गया है. बीएसई सेंसेक्स 24 सितंबर 2021 को 60,000 के शिखर पर चढ़ गया. सेंसेक्स लगभग आठ माह में 10,000 अंक बढ़ा है. 21 जनवरी 2021 को सेंसेक्स 50,000 अंक पर था और अब 60 अंक पहुंच गया है. इस 8 महीने में कुल 42 स्टॉक मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुए हैं. हालांकि, कुछ ऐसे स्टॉक भी हैं, जिन्होंने 2021 में 100 प्रतिशत से कम रिटर्न दिया है लेकिन लंबी अवधि में, इन शेयरों ने अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दिया है. एस्ट्रल शेयर उनमें से एक हैं.

पिछले 10 सालों में Astral के शेयरों का भाव 23.82 रुपये से बढ़कर 2063 रुपये (सोमवार दिन के कारोबार के दौरान) पर आ गया है. इस दौरान इस शेयर ने करीब 8,560 पर्सेंट का रिटर्न दिया है. सिर्फ पिछले एक महीने में Astral के शेयरों ने 4 पर्सेंट का रिटर्न दिया है और इस दौरान इसके शेयर 1982.05 रुपये के भाव से बढ़कर 2063 रुपये पर आ गए.

जानिए एस्ट्रल के शेयर का इतिहास
मल्टीबैगर स्टॉक के शेयर प्राइस हिस्‍ट्री के अनुसार, पिछले 6 महीनों में Astral के शेयरों 30 पर्सेंट की तेजी आई है और इसके शेयर 1591.65 रुपए के भाव से बढ़कर 2085.30 रुपए पर आ गए. वहीं पिछले एक साल में एस्ट्रल के शेयर 850.95 के भाव से 140 पर्सेंट बढ़कर 2063 रुपये के भाव पर आ गए हैं. 5 साल पहले एस्ट्रल के शेयरों का भाव 263.73 रुपये था और तब से इसने 680 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसी तरह पिछले 10 सालों में यह शेयर 23.82 रुपये के भाव से 86.4 गुना बढ़कर 2063 रुपये के भाव पर आ गया है.

Related Articles

error: Content is protected !!
Close