उत्तरप्रदेशतेज खबरें

लोटन ब्लाक में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया

धीरेन्द्र नाथ शुक्ल ब्यूरो चीफ सिद्धार्थनगर

 

आज लोटन ब्लाक में किसान गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसके मुख्य अतिथि लोटन ब्लाक के ब्लाक प्रमुख आशीष सिंह थे | इस मौके पर बी जे पी के मण्डल अध्यक्ष दृगनारायण सिंह, ब्रज बिहारी मिश्रा, कृष्ण दत्त तिवारी, तथा क्षेत्र के सम्मानित किसान, महिलाएं, पुरुष व कर्मचारी गण गोष्ठी में सम्मिलित हुए । इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि किसानों को रबी की बुआई के लिए किन किन बातों का विशेष ध्यान देना चाहिए । सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य तभी सफल होगा जब किसान अपने खेती के प्रति जागरूक होगा । उन्होंने कहा जिस प्रकार लोगों को अच्छा जीवन जीने के लिए कुछ वस्तुओं की आवश्यकता होती है उसी प्रकार खेतों में अच्छी फसल के लिए कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए । एक जिला एक उत्पाद के तहत सिद्धार्थनगर जिले का काला नमक चावल पूरे विश्व में पहुंचाया जा रहा है , अब सिद्धार्थनगर मछली उत्पादन में भी नम्बर एक पर आ गया है। इस तरह से पीएम किसान सम्मानित निधि का लाभ किसानों को मिल रहा है। इस मौके पर उन्होंने कहा सिद्धार्थनगर के लोटन ब्लाक को एक नम्बर बनाना है। सभा को समाप्त करते हुए लोटन मण्डल अध्यक्ष ने कहा खाद कि कालाबाजारी को रोकने के लिए समय समय पर दुकानदारों कि जाँच होनी चाहिए जिससे किसानों को सही रेट में खाद उपलब्ध हो सके।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close