उत्तरप्रदेशतेज खबरें

जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर की अध्यक्षता में महिला एवं बाल संरक्षण हितधारकों की जिला स्तरीय क्षमतावर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

धीरेन्द्र नाथ शुक्ल जिला चीफ ब्यूरो सिद्धार्थनगर

 

आज दिनांक 29-09-2022 को संजीव रंजन, जिलाधिकारी जनपद सिद्धार्थनगर की अध्यक्षता में एवं अखिलेश वर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर / नोडल अधिकारी एएचटीयू के उपस्थिति में महिला एवं बाल संरक्षण हितधारको की 01 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्लान इण्डिया के माध्यम से कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित किया गया । जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर द्वारा उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, बाल कल्याण समिति के सदस्य विरेन्द्र मिश्रा, प्रकाशनी श्रीवास्तव चाईल्ड लाईन से सुनील उपाध्याय, प्लान इण्डिया के कर्मचारीगण तथा जनपद के समस्त थानों से आये बाल कल्याण अधिकारी को बताया गया कि जनपद में कही भी बच्चों का शोषण से सम्बंधित शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल कार्यवाही किया जाये तथा इस सम्बंध में जागरूकता अभियान भी समय समय पर चलाया जाये । बाल श्रम के मामलो पर कार्यवाही की जायें, यदि कोई बच्चा किसी दुकान पर काम करते हुये पाया जाता है तो तत्काल दुकान मालिक पर विधिक कार्यवाही किया जाये तथा बच्चों को पुर्नवासित कराया जाये । प्लान इण्डिया से श्री सुधीर कुमार राय द्वारा बताया गया कि बच्चों से सम्बंधित अपराध वाले मामले में थानास्तर पर बाल कल्याण पुलिस अधिकारी को कैसे काम करना चाहिये इस सम्बंध में विस्तार से बताया गया ।

*उक्त कार्यशाला निम्न विभाग/संस्थाओं के अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया-*

1-जिला प्रोबेशन कार्यालय,जनपद सिद्वार्थनगर

2-बाल कल्याण समिति,जनपद सिद्धार्थनगर

3-ए0एच0टी0यू0/एस0जे0पी0यू0/बाल कल्याण पुलिस अधिकारी/जनपद सिद्धार्थनगर

4-चाईल्ड लाइन,जनपद सिद्धार्थनगर

5-जिला बाल संरक्षण इकाई जनपद सिद्धार्थनगर

6-वन स्टाप सेण्टर,जनपद सिद्धार्थनगर

7-प्लान इण्डिया,जनपद सिद्धार्थनगर

8-बाल गृह बालक,जनपद सिद्धार्थनगर

Related Articles

error: Content is protected !!
Close